1 JULY 2025
Credit: Instagram
अभिषेक बच्चन जल्द ही कालिधर लापता फिल्म में एक ऐसे मिडलाइफ क्राइसिस से जूझ रहे शख्स का किरदार निभाते दिखेंगे जो अब तक सब कुछ परिवार के लिए करता आया है. अब खुद के लिए जीना चाहता है.
अभिषेक ने बताया कि इन किरदारो को करने का इंस्पिरेशन उन्हें बेटी आराध्या से मिलता है. हाल की फिल्मों में उनके किरदारों से उन्हें पर्सनली जुड़ाव महसूस हुआ क्योंकि वो अपनी बेटी के साथ इस रिश्ते को जी रहे हैं.
हॉलीवुड रिपोर्टर से एक्टर ने कहा- मैं जानबूझकर ऐसे रोल नहीं ढूंढ रहा, लेकिन अब जो भी काम कर रहा हूं, उसमें एक कॉमन थ्रेड है और वो मेरी बेटी है. वो मेरे लिए दुनिया की सबसे सुंदर लड़की है.
'ब्रीद', 'लूडो', 'बॉब बिस्वास', 'बी हैप्पी', 'आई वन्ना टॉक', 'कालिधर लापता'- इन सभी में एक पिता का भाव है, जो मैंने खुद अपनी जिंदगी में महसूस किया.
मैं नहीं जानता अगर आराध्या नहीं होती तो मैं ये सब महसूस कर पाता या नहीं. शायद वो भावना इतनी गहराई से ना आती.
इसी के साथ अभिषेक ने बताया कि उनके पिता अमिताभ बच्चन अब उनके काम की सोशल मीडिया पर बहुत तारीफ करते हैं, और ये देखकर उन्हें थोड़ी शर्म महसूस होती है.
अभिषेक ने हंसते हुए कहा- अब मैं उन्हें फैन भी कह सकता हूं. शुरुआत में ऐसा नहीं होता था. पापा अपने जज्बात जाहिर नहीं करते थे, शायद डरते थे कि लोग क्या कहेंगे.
लेकिन अब वो खुलकर तारीफ करते हैं. वो 83 के हो गए हैं, उन्हें ब्लेम भी नहीं कर सकते. लोग भूल जाते हैं कि वो अमिताभ बच्चन के अलावा एक पिता भी हैं.
अभिषेक बोले- जब वो सोशल मीडिया पर मेरी तारीफ करते हैं तो मैं बहुत शर्मिंदा हो जाता हूं, समझ नहीं आता कैसे रिएक्ट करूं.