'लापता होना चाहता हूं', अभिषेक बच्चन की अजीबोगरीब पोस्ट, फैन्स के बीच मची हलचल

18 June 2025

Credit: Abhishek Bachchan

एक्टर अभिषेक बच्चन बहुत कम सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. पर इस बार जो उन्होंने पोस्ट की है वो काफी अजीबोगरीब है. 

अभिषेक की पोस्ट

अभिषेक की पोस्ट को पढ़कर फैन्स के बीच हलचल मच गई है. उनका कहना है कि आखिर हुआ क्या है जो इस तरह की पोस्ट वो कर रहे हैं. 

अभिषेक ने लिखा है- मैं एक बार लापता होना चाहता हूं. भीड़ में खुद को फिर से पाना चाहता हूं. जो कुछ भी था, सब दे दिया अपनों के लिए. 

अब जरा सा वक्त, बस अपने लिए चाहता हूं. कभी-कभी खुद से मिलने के लिए, सबसे 'मिसिंग' होना पड़ता है. अभिषेक की पोस्ट पढ़कर फैन्स तरह-तरह की बातें बना रहे हैं. 

एक फैन ने लिखा- आप सितारे हो और हमेशा यूं ही जगमगाते रहेंगे. हमारी भगवान से यही प्रार्थना है. कुछ टाइम, बीवी और बच्चों के साथ घूमों सर.

कुछ फैन्स का कहना है कि अभिषेक बच्चन शायद कोई नई फिल्म करने वाले हैं, जिसका प्रमोशन वो इस तरह कर रहे हैं. इसके अलावा कुछ नहीं हो सकता.

बता दें कि अभिषेक बच्चन को आखिरी बार फिल्म 'बी हैप्पी' में देखा गया था. उन्होंने पर्दे पर एक पिता का किरदार अदा किया था.