ऐश्वर्या ने की आराध्या की परवरिश, बेटी के संस्कारों पर अभिषेक को नाज, बोले- वो जमीन से जुड़ी हुई..

5 July 2025

Credit: Abhishek Bachchan

अभिषेक बच्चन अपनी फिल्म 'कालीधर लापता' को लेकर चर्चा में हैं. एक्टर की फिल्म OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है, जिसे फैन्स का मिलाजुला रिसपॉन्स मिल रहा है.

बेटी आराध्या पर बोले अभिषेक

एक्टर ने 'कालीधर लापता' के प्रमोशन के दौरान फिल्म और लाइफ को लेकर कई सारी अनकहीं बातें शेयर कीं. उन्होंने वाइफ ऐश्वर्या राय संग पहली मुलाकात और बेटी आराध्या के संस्कारों का भी जिक्र किया.

नयनदीप रक्षित के पॉडकास्ट में उन्होंने बेटी आराध्या पर बात करते हुए कहा- बड़ी फिल्मी फैमिली से होने के बावजूद आराध्या जमीन से जुड़ी हुई हैं. उनके संस्कार और वैल्यूज का क्रेडिट ऐश्वर्या को जाता है.

अभिषेक कहते हैं कि 'मुझे बाहर जाकर अपनी फिल्में करनी होती हैं. ऐश्वर्या, आराध्या के साथ हैवी लिफ्टिंग करती हैं. वो बहुत अद्भुत और निस्वार्थ हैं.'

एक्टर ने आगे कहा कि 'मां बनी ही ऐसी होती हैं. वो अपने बच्चे को किसी भी चीज से ऊपर रखती हैं. इसलिए हमारी जिंदगी में सबसे भरोसेमंद इंसान हमारी मां होती है.'

अभिषेक ने ये भी बताया कि 'आराध्या 13 साल की हैं, लेकिन अब तक उनके पास फोन नहीं है. वो सोशल मीडिया से भी दूर रहती हैं. वो एक अद्भुत लिटिल लेडी की तरह बड़ी हो रही हैं.'

'हम खुशनसीब हैं कि हमें आराध्या मिली हैं. वो हमारी फैमिली के लिए खुशी और गर्व हैं.'