4 साल पहले जिस बच्ची से की नोकझोंक, अब उसी के पिता का रोल निभाएंगे अभिषेक

22 मार्च 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

अभिषेक बच्चन जल्द ही अमेजन प्राइम वीडियो की फिल्म 'बी हैप्पी' में नजर आने वाले हैं. हाल ही में इस प्रोजेक्ट का ऐलान किया गया था.

अभिषेक और इनायत फिर साथ

फिल्म की कहानी एक सिंगल पिता पर आधारित है, जो अपनी टैलेंटेड बेटी को बड़े मुकाम पर ले जाने की कोशिश करता है. फिल्म में अभिषेक के साथ इनायत वर्मा नजर आएंगी.

इनायत वर्मा जानी-मानी चाइल्ड आर्टिस्ट हैं. इससे पहले उन्हें अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म -लूडो' में देखा जा चुका है. उस फिल्म में दोनों के काम को पसंद किया गया था.

फिल्म 'लूडो' में अभिषेक और इनायत के किरदारों का रिश्ता नोकझोंक भरा था. मूवी के प्रमोशन के वक्त भी दोनों को तू-तू मैं-मैं और मस्ती करते देखा गया था.

फिल्म 'लूडो' साल 2020 में आई थीं. तब इनायत वर्मा 8 साल की थीं. अब 12 साल की उम्र में वो दोबारा अभिषेक बच्चन संग काम करने के लिए तैयार हैं. 

बच्चन ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर इनायत संग काम करने को लेकर एक क्यूट स्टोरी शेयर की है. इसमें दो फोटोज हैं, जिनमें इनायत और अभिषेक को देखा जा सकता है.

एक फोटो में इनायत, अभिषेक के बाल बिगाड़ती दिख रही हैं. वहीं दूसरी में बच्चन, इनायत के बाल संवारते नजर आ रहे हैं.

इसके साथ ही कैप्शन लिखा गया है- मेरे उनके बाल बिगाड़ने से उनके मेरे बाल संवारने तक का सफर. इसी के साथ अभिषेक ने इनायत को अपना फेवरेट बताया है.

इस मजेदार फोटो से साफ है कि अभिषेक बच्चन और इनायत वर्मा दोबारा साथ काम करने के लिए कितने उत्साहित हैं. फिल्म 'बी हैप्पी' 2024 में रिलीज होगी.