19 June 2024
Credit: Instagram
अभिषेक बच्चन फिल्मों और ओटीटी पर काम कर खूब पैसा कमा रहे हैं. एक्टर ने हाल ही में कई प्रॉपर्टीज खरीदी हैं.
इंडिया टुडे ने अपनी रिपोर्ट में Zapkey.com के सूत्रों के हवाले से इसकी जानकारी दी है. अभिषेक ने मुंबई के बोरीवली एरिया में 6 अपार्टमेंट खरीदे हैं.
इन 6 अपार्टमेंट की कीमत 15.42 करोड़ बताई गई है. ये प्रॉपर्टी ओबेरॉय स्काई सिटी प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं.
मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, सेल एग्रीमेंट मई में फाइनल हुआ था. रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक, पहला अपार्टमेंट 1,101 स्कवायर फीट में है. ये 3.42 करोड़ में खरीदा गया.
दूसरा और तीसरा अपार्टमेंट 252 स्कवायर फीट में था. इन दोनों फ्लैट्स की कीमत 79-79 लाख रुपये थी.
चौथे अपार्टमेंट का कारपेट एरिया 1,101 स्कवायर फीट है, इसे 3.52 करोड़ में खरीदा. 5वां अपार्टमेंट 1,94 स्कवायर फीट है. जो 3.39 करोड़ में बिका.
जानकारी के मुताबिक, ये अपार्टमेंट्स बोरीवली ईस्ट में वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे की हाई राइज बिल्डिंग के 57वें फ्लोर पर स्थित हैं.
अभिषेक ने अगस्त 2021 में इसी डेवलपर से खरीदा हुआ वर्ली अपार्टमेंट 45.75 करोड़़ में बेचा था. ये प्रॉपर्टी उन्होंने 2014 में 41 करोड़ में खरीदी थी.
एक्टर अपने पेरेंट्स के साथ 'जलसा' में रहते हैं. वो अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के काफी करीब हैं. परिवार साथ में खुशी से रहता है.