शो 'केस तो बनता है' में अभिषेक गेस्ट बनकर पहुंचे थे. पर अचानक नाराज होकर उन्होंने वॉकआउट किया.
एक मजाक पर अभिषेक बच्चन का पारा हाई हो गया. जब उनके पिता पर जोक मारा गया.
अभिषेक शूटिंग पर ब्रेक लगाकर कहते हैं- ये काफी ज्यादा हो गया. पेरेंट्स को बीच में लाना सही नहीं है.
''मेरे तक रखिए, पिता को क्यों लाना. अच्छा नहीं लगता. वो मेरे पिता हैं. उन्हें लेकर थोड़ा सेंसिटिव हूं.''
''थोड़ी बहुत इज्जत देनी चाहिए हम लोगों को. कॉमेडी की आड़ में इतना सब नहीं करना चाहिए. मैं बेवकूफ नहीं हूं.''
इतना बोलने के बाद अभिषेक वहां से उठकर चले जाते हैं. ऑडियंस, कास्ट-क्रू ये देख हैरान हुए.
अभी ये क्लियर नहीं कि ये प्रैंक था या सच में अभिषेक नाराज हुए हैं.
कई लोग इसे प्रैंक बता रहे हैं. वहीं कुछ अभिषेक बच्चन को लोग ट्रोल भी कर रहे हैं.