5 फरवरी 2024
Credit: Aishwarya\Abhishek
बच्चन परिवार के चिराग और अमिताभ-जया बच्चन के लाडले बेटे अभिषेक बच्चन आज अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं.
अभिषेक बच्चन आज 5 फरवरी को 48 साल के हो गए हैं. पूरे बच्चन परिवार में उनके बर्थडे का जश्न मनाया जा रहा है.
अभिषेक के बर्थडे के खास मौके पर आइए उनकी और ऐश्वर्या राय बच्चन की स्वीट एंड ब्यूटीफुल लव स्टोरी के बारे में कुछ खास बातें जानते हैं.
India Today Conclave East में ऐश्वर्या संग अपने रिश्ते पर बात करते हुए अभिषेक बच्चन ने कहा था कि उन दोनों का रिश्ता साल 2000 में दोस्ती से शुरू हुआ था, जब उन्होंने फिल्म 'ढाई अक्षर प्रेम के' में काम किया था.
इसके बाद फिल्म 'कुछ ना कहो' की शूटिंग के समय उनकी दोस्ती गहरी हुई. इस दौरान तक दोनों को एहसास होने लगा था कि उनकी दोस्ती सीरियस होती जा रही है.
लेकिन फिर फिल्म 'उमराव जान' के दौरान दोनों के रिश्ते ने सीरियस मोड़ ले लिया था. तब दोनों को एहसास हुआ कि उन्हें एक दूसरे से प्यार हो गया है.
अभिषेक ने बताया था कि जब उन्होंने ऐश्वर्या से शादी करने का फैसला किया तो वो उन्हें खास तरह से प्रपोज करना चाहते थे. ऐसे में उन्होंने न्यूयॉर्क के होटल की बालकनी में लेडी लव ऐश्वर्या को शादी के लिए प्रपोज किया था. जब वो वहां शूटिंग के लिए गए थे.
वहीं, ऐश्वर्या ने एक पुराने इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि जब अभिषेक ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया था, तब उन्हें बच्चन परिवार से कॉल आया था.
उनसे कॉल पर रोके सेरेमनी की बात की गई थी. तब एक्ट्रेस काफी हैरान हुई थीं.
इसके बाद कपल ने अपने प्यार को रिश्ते का नाम देते हुए साल 2007 में सगाई कर ली थी. फिर कपल ने साउथ इंडियन रीति-रिवाजों से अप्रैल 2007 में शादी रचाकर हमेशा के लिए एक दूजे का हाथ थाम लिया.
ऐश्वर्या-अभिषेक की शादी आज भी बॉलीवुड की सबसे बड़ी शादियों में शुमार है. कपल की एक बेटी भी है आराध्या बच्चन. दोनों परिवार संग खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं.