28 Apr 2025
Credit: Instagram
रुबीना दिलैक का शो बैटलग्राउंड चर्चा में है. बीते दिनों अभिषेक मल्हान और रुबीना से झगड़े के बाद आसिम रियाज को शो से बाहर किया गया.
आसिम को शो से निकालने के बाद उनके फैंस का गुस्सा भड़का. उन्होंने रुबीना को पर्सनल मैसेज भेजकर ट्रोल करना, धमकाना शुरू किया. उनके पति अभिनव शुक्ला को भी भला बुरा कहा.
आसिम और अभिनव के बीच भी सोशल मीडिया पर तू तू- मैं मैं हुई. एक यूजर ने दावा किया वो लॉरेंस बिश्नोई गैंग से है. उसने अभिनव को जान से मारने की धमकी दी.
धमकी को अभिनव ने इंस्टा पर शेयर किया था. जिसमें लिखा था- मैं लॉरेंस की गैंग से हूं. मेरे पास तुम्हारा एड्रेस है. क्या मैं वहां आकर तुम्हें AK-47 से शूट करूं?
ये तुम्हारे लिए आखिरी वार्निंग है. अगर आसिम के बारे में कुछ कहा तो, तुम्हारा नाम भी हिटलिस्ट में होगा. इस धमकी पर अभिनव ने शार्दुल पंडित के पॉडकास्ट में रिएक्ट किया है.
उन्होंने साफ कहा वो अपनी फैमिली को बचाने के लिए सामने वाले को मार भी सकते हैं. वो कहते हैं- मैं पुराने जमाने का आदमी हूं. एक मर्द को किसी को नुकसान पहुंचाने में सक्षम होना चाहिए.
''अपने परिवार को बचाने के लिए उसे सामने वाले को सबक सिखाना आना चाहिए. और बस यही बात खत्म. ''
अभिनव ने कड़े शब्दों में कहा- ''अगर मुझे अपने परिवार को बचाने के लिए किसी आदमी को मारना पड़े, तो मैं उसे अपने हाथों से मार डालूंगा.''
''मैं उस वक्त ये नहीं सोचूंगा कि 'क्या हो रहा है.' मैं बस कर दूंगा. इसलिए मैं नुकसान पहुंचाने में सक्षम हूं, लेकिन मैं आमतौर पर किसी को तकलीफ नहीं देता.''