रुबीना के साथ को-एक्टर्स करते हैं फ्लर्ट, पति अभिनव को होती है जलन? बोले- कोई जरूर मरेगा...

16 Aug 2025

Photo: Instagram @rubinadilaik

एक्ट्रेस रुबीना दिलैक टेलीविजन की सबसे खूबसूरत हसीनाओं में से एक हैं. वो कई रियलिटी शोज में अपनी खूबसूरती से चार चांद लगा चुकी हैं.

रुबीना के साथ हुई फ्लर्टिंग

Photo: Instagram @rubinadilaik

रुबीना संग अक्सर ऐसा देखा गया है कि उनके को-स्टार्स उनके साथ कई मौकों पर फ्लर्ट किया करते हैं. कुछ समय पहले खत्म हुए 'लाफ्टर शेफ' शो में भी ये देखा गया था.

Photo: Instagram @rubinadilaik

हालांकि रुबीना पहले से ही अभिनव शुक्ला संग शादीशुदा हैं. उनके दो बच्चे भी हैं. मगर इसके बावजूद उनके साथ फ्लर्ट किया जाता है, जिससे लोगों के मन में कई सवाल खड़े होते हैं.

Photo: Instagram @rubinadilaik

फैंस अक्सर रुबीना संग होने वाली फ्लर्टिंग पर उनके पति अभिनव का रिएक्शन जानने में उत्सुक रहते हैं. हाल ही में एक्टर ने अपनी पत्नी संग होने वाली फ्लर्टिंग पर खुलकर अपनी बात कही है.

Photo: Instagram @rubinadilaik

अभिनव का कहना है कि जबतक रुबीना को इससे कोई परेशानी नहीं, तबतक उन्हें कोई दिक्कत नहीं. लेकिन जैसे ही एक्ट्रेस को आपत्ति होने लगेगी, समझिए उसी वक्त कोई उनके हाथ से मारा जाएगा.

Photo: Yogen Shah

बॉलीवुड बबल संग बातचीत में अभिनव ने कहा, 'देखिए, ऐसा है कि अगर रुबीना को कोई दिक्कत नहीं है, तो मुझे कोई दिक्कत नहीं. अगर इसे थोड़ी परेशानी हुई, तो मुझे बहुत ज्यादा परेशानी महसूस होगी.'

Photo: Instagram @rubinadilaik

'लेकिन अगर रुबीना को किसी से कोई आपत्ति हुई, तो कोई मेरे हाथों से जरूर मारा जाएगा.' अभिनव का ये जवाब रुबीना को भी बेहद पसंद आया. वो अपने पति की इस धमकी पर हंसने लगीं.

Photo: Instagram @rubinadilaik

बात करें रुबीना और अभिनव की, तो दोनों फिलहाल कलर्स टीवी के रियलिटी शो 'पति पत्नी और पंगा' में नजर आ रहे हैं. उनकी जोड़ी फैंस को काफी पसंद आ रही है.

Photo: Instagram @rubinadilaik