25 अप्रैल 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर देश-विदेश के साथ-साथ फिल्मी सितारों ने भी दुख और गुस्सा व्यक्त किया है. सितारों ने हमले की निंदा करते हुए मृतकों के परिजनों को संवेदनाएं भेजी हैं.
लेकिन टीवी एक्टर अभिनव शुक्ला, बॉलीवुड और अन्य लोगों के रिएक्शन से खुश नहीं हैं. उन्हें लगता है कि भारत की जनता में 'जज्बे' की कमी है.
अपनी इंस्टा स्टोरी पर अपनी विचारों को शेयर करते हुए अभिनव ने लिखा, 'मैंने पाकिस्तान की हजारों स्ट्रीट वीडियो देखी हैं जिनमें लोगों से भारत के बारे में सवाल किए जाते हैं.'
'और 99% पाकिस्तानी यही जवाब देते हैं कि तो क्या! भारत बड़ा देश है. एटॉमिक ताकत है. ज्यादा कामयाब है पर हम में जज्बा है.'
'और हम भारतीय. 1. वोक हैं जो कहते हैं ये पोलिटिकल कॉन्सपिरेसी है. उग्रवादी बस भटके हुए युवा हैं. 2. लेफ्ट विंग के लोग हैं जो कहते हैं कि राइट विंग की फैलाई नफरत की वजह से ये हो रहा है.'
'3. जेन जी हैं, जो कहते हैं कि भाई जो हुआ वो दुखद है. मैं इसके बारे में कोई फोटो या वीडियो नहीं देखना चाहता. ये मेरी वाइब नहीं है. 4. मीडिया का कहना है कि सबसे पहले हम लाए हैं आप के लिए बड़ी खबर.'
'5. बॉलीवुड कहता है कि जो हो रहा है वो कायरता है. हम सब शांति चाहते हैं. दुआ है सब ठीक हो जाए. भाई हमारा जज्बा कहां हैं? सिर्फ फौज ही जज्बा दिखाए.'
अभिनव शुक्ला की ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. कई यूजर्स एक्टर की बात को सही बता रहे हैं. तो वहीं कई यूजर्स उनसे नाराज भी हो गए हैं.