गुडन्यूज देंगी रुबीना? प्रेग्नेंसी पर पति ने तोड़ी चुप्पी, कहा- लोगों को सोचने दो

1 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बीते दिनों में कई टीवी एक्ट्रेसेज मां बनी हैं. फैंस के कयास हैं बॉस लेडी रुबीना दिलैक भी गुडन्यूज देने वाली हैं. 

क्या पापा बनने वाले हैं अभिनव?

हाल ही में एक्ट्रेस ने फ्लोरल ड्रेस को फ्लॉन्ट करते हुए रील शेयर किया था. तभी से उनके प्रेग्नेंट होने की खबरें चल रही हैं. हालांकि एक्ट्रेस मां बनने की खबरों का इनडायरेक्टली खंडन कर चुकी हैं.

अब रुबीना की प्रेग्नेंसी पर उनके पति अभिनव शुक्ला का रिएक्शन आया है. एक इंटरव्यू में एक्टर ने बताया क्या सच में वो पिता बनने वाले हैं या खबरें महज अफवाह हैं.

अभिनव ने कहा- रुबीना के मां बनने की खबरें अफवाह हैं. उस समय मैं ट्रैवल कर रहा था, इसलिए खबरों को ज्यादा पढ़ नहीं पाया था. 

मुझे नहीं पता क्या हुआ था. बस इतना था कि रुबीना ने रील पोस्ट कर दी. फिर लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिए थे. मैं इस बारे में कुछ नहीं कह सकता. लोगों को कयास लगाने दो.

रुबीना और उनके पति अभिनव ने प्रेग्नेंसी की खबरों को गलत बता दिया है. इसलिए फैंस को एक्ट्रेस की तरफ से गुडन्यूज मिलने के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा.

2018 में कपल की शादी हुई थी. रुबीना और अभिनव दोनों ही टीवी वर्ल्ड के नामी कपल हैं. दोनों ने बिग बॉस 14 में पार्टिसिपेट किया था.

शो में रुबीना और अभिनव अपने रिश्ते को 1 और मौका देने आए थे. उनका तलाक होने वाला था. पर रियलिटी शो ने उनका रिश्ता मजबूत बनाया.

वर्कफ्रंट पर रुबीना टीवी और फिल्मों दोनों में एक्टिव हैं. वहीं अभिनव स्क्रीन पर कम दिखते हैं, वो ज्यादा ट्रैवलिंग में बिजी रहते हैं.