सुपरस्टार एक्ट्रेस, लेकिन बेरोजगार है पति? यूजर ने उड़ाया मजाक, बोला- काम भी कर ले

29 Sept 2023

Credit: Abhinav/Rubina Instagram

स्टार कपल रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला अपने पहले बेबी का जल्द दुनिया में वेलकम करने वाले हैं. इस नई जर्नी के लिए दोनों एक्साइटेड हैं.

अभिनव ने दिया हेटर्स को जवाब

Credit: Abhinav/Rubina Instagram

रुबीना इंस्टा पर बेबी बंप दिखाते हुए आजकल फोटो पोस्ट कर रही हैं. लेकिन अभिनव का इंस्टा हैंडल उनके ट्रैवलिंग की फोटोज से भरा हुआ है.

अभिनव पत्नी संग सोशल मीडिया पर कम फोटोज शेयर करते हैं. इसे लेकर कई बार वो ट्रोल भी होते हैं. अब एक्टर ने हेटर्स के सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले सवालों के जवाब दिए हैं.

पत्नी संग फोटो-वीडियो पोस्ट ना करने पर अभिनव ने बताया कि उनका सपोर्ट घर से शुरू होता है. पब्लिक डोमेन में चीजों को डालने से वो डरते हैं.

उनका मानना है प्यार या परवाह को यूं सोशल मीडिया पर दिखाना ठीक नहीं है. एक्टर ने बताया कि उनका परिवार भी  सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने में सहज नहीं है.

उनके पेरेंट्स कैमरा के सामने अनकंफर्टेबल हो जाते हैं. वो कैमरा के लिए चीजें करना पसंद नहीं करते.

अभिनव काफी समय से किसी टीवी शो में नहीं दिखे हैं. ज्यादातर वो घूमने-फिरने में बिजी होते हैं. इस पर भी उन्होंने बात की.

ट्रैकिंग करता रहता है काम कर ले? यूजर के इस सवाल का जवाब एक्टर ने दिया. वो कहते हैं- भाई तुम करलो काम. मैंने बहुत किया है. तुम इतना काम करो कि मेरी पोस्ट पर कमेंट करने का टाइम ना मिले तुम्हें.

अभिनव की पत्नी और दोनों सालियां व्लॉगिंग करती हैं. एक्टर का मानना है वो फिलहाल व्लॉग बनाने के मूड में नहीं हैं. लेकिन भविष्य में इसे कर सकते हैं.

एक्टर ने कहा- व्लॉगिंग आप कैमरा के लिए करते हो. आप उस पल को जीना बंद कर देते हो. कैमरा और व्यूज के लिए चीजें होने लगती हैं. व्लॉगिंग में काफी समय लेता है.