इंडियन आइडल जीतकर बना करोड़पति, फिर भी बेघर था सिंगर? सालों बाद बताया सच

19 May 2025

Credit: instagram

2004 में इंडियन आइडल का पहला सीजन जीतकर अभिजीत सावंत एक आम इंसान से सेलिब्रिटी बन गए थे.

बेघर थे अभिजीत सावंत?

रातोरात स्टारडम पाने वाले अभिजीत का नाम कई कंट्रोवर्सी से भी जुड़ा. सालों बाद हिंदी रश को दिए इंटरव्यू में उन्होंने उन कंट्रोवर्सी के बारे में बात की है.

अभिजीत ने कहा - इंडियन आइडल जीतने के बाद मुंबई के एक महशूर न्यूज पेपर ने लिखा कि मैं बेघर हूं. बात ये थी कि मैं परिवार के साथ BMC के क्वॉटर में रहता था.

'वहां पोस्टर लगा रहता है कि ये बिल्डिंग असुरक्षित है. आप अपने भरोसे रह रहे हो घर पर. आज भी जाओगे तो ये चीज बिल्डिंग पर लगी मिलेगी.'

'एक आदमी वो पढ़कर ही ऊपर आ गया. पूछा कि ऐसा-ऐसा नोटिस लगा है. मैंने कहा हां हम लोग भी अभी शिफ्ट करेंगे.'

'उन्होंने पूछा कि ले लिया, तो हमने कहा कि नहीं हम लोग अभी देख रहे हैं. मुंबई का बड़ा न्यूज पेपर है और छापा कि अभिजीत सावंत के पास रहने को घर नहीं है.'

'वो पढ़ कर शिवसेना के संस्थापक दिवंगत बाला साहब ठाकरे ने मुझे घर ऑफर किया. उन्होंने कहा कि मेरा एक आदमी आएगा वो घर की चाबी देगा. वहां रहो जाकर.'

'मैंने कहा कि नहीं मैंने एडवांस बुकिंग दिया है. अभी शिफ्ट नहीं किया है. मैं पुराने घर में रह रहा हूं, क्योंकि मुझे वहां रहना पसंद है.' 

इंडियन आइडल जीतने के सालों बाद अभिजीत सावंत ने बिग बॉस मराठी में हिस्सा लिया था, लेकिन वो शो के विनर नहीं बन पाए.

कुछ महीने पहले उन्हें सेलिब्रिटी मास्टर शेफ में भी देखा गया था, लेकिन यहां भी उनका जीत का सपना अधूरा रह गया.