शहर में रहकर हुई एंग्जायटी, जंगल में जा बसा एक्टर! बोला- पागल हो गया हूं...

7 APR 2025

Credit: Instagram

बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र के भतीजे अभय देओल का लंबा बॉलीवुड करियर रहा है, लेकिन बावजूद इसके वो लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करते हैं. 

अभय ने छोड़ा शहर

अभय कुछ वक्त पहले मुंबई शहर तक को छोड़कर गोवा में जा बसे हैं. इसकी वजह बताते हैं हुए एक्टर ने कहा कि ये उनके लिए जरूरी था. 

अभय ने MenXP से बातचीत में बताया कि वो मुंबई को कभी याद नहीं करते हैं, यहां का शोर उनकी एंग्जायटी को बढ़ावा देता है. 

अभय बोले- मेरे लिए फ्रेश हवा जरूरी है, मुंबई में ट्राफिक-शोर शराबा ज्यादा है, सड़कें खुदी हुई हैं. ये सब मेरी एंग्जाइटी को बढ़ावा देती हैं, मैं पार्टी एनिमल नहीं हूं, मुझे शांति चाहिए. 

मैं गोवा के जंगल में रहता हूं, फ्रेश एयर मिलता है, मैं बहुत डिसिप्लिन हूं. मेरे लिए फ्रेश एयर जरूरी है. मैं वहां रहकर थोड़ा पागल हो गया हूं. मेरे पास कोई नॉन-स्टिक पैन नहीं है. 

मैं किसी सीड ऑयल में खाना नहीं पकाता, फिल्टर भी एक स्पेशल वाला खरीदा हुआ है मैंने, अब मैं जब बाहर खाना खाता हूं तो सोचता हूं कि ये कैसा तेल यूज किया होगा?

घी था कि नहीं, नारियल का तेल तो नहीं था, पैन में इनके स्क्रैच तो नहीं था. मैं थोड़ा नेचर से जुड़ गया हूं.

इसके बाद अभय ने बताया कि उन्हें कभी मुंबई की याद नहीं आती जबकि वो यहीं पैदा हुए और पले-बढ़े हैं. एक्टर बोले- बिल्कुल नहीं. 

मैं पैदा हुआ हूं यहीं, लंबी उम्र गुजारी है. अब वो उम्र गई जब आप फोमो फील करते थे. बस जब किसी करीबी के सेलिब्रेशन में शामिल न हो पाऊं तब लगता है. 

लेकिन मुंबई शहर छोड़ने पर कोई बुरी फीलिंग नहीं होती. बस किसी दोस्त या किसी अच्छी फिल्म का प्रीमियर में नहीं जा पाया तब बुरा लगता है.