27 जनवरी 2023 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

दोस्त की शादी में बाराती बनकर पहुंचे 3 फुट के अब्दू रोजिक, पहचाना आपने?

बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट रहे अब्दू रोजिक अपने दोस्त की शादी में पहुंचे हैं. मुंबई में निकली इस बारात में उनका अलग अवतार देखने को मिला.

दोस्त की शादी में अब्दू

दोस्त राहुल नरैन कनाल की बारात में अब्दू रोजिक शेख बनकर शामिल हुए.

ब्लैक एंड व्हाइट थॉब पहन शेख बनकर अब्दू रोजिक बेहद क्यूट लग रहे हैं.

तीन फुट के अब्दू रोजिक ने पैपराजी के लिए पोज भी किया और उनके लिए अपना प्यार भी जताया.

इससे पहले अब्दू को दोस्त राहुल के साथ बर्गर एन्जॉय करते देखा गया था.

गुरुवार शाम अब्दू रोजिक, सुपरस्टार शाहरुख खान के घर मन्नत के बाहर नजर आए थे.

भारत के ढेरों फैंस की तरह अब्दू भी किंग खान का दीदार करने की आस लिए मन्नत पहुंचे थे.

अब्दू रोजिक कुछ समय पहले ही बिग बॉस 16 के घर बाहर आए हैं. वो घर एक सबसे क्यूट सदस्य थे.

अब्दू रोजिक इन दिनों अपनी सिंगिंग और म्यूजिक वीडियो पर ध्यान दे रहे हैं.