दोस्तों बिग बॉस ओटीटी का दूसरा सीजन पसंद आ रहा है ना? वैसे शो देखने के बाद आपका मूड ऑफ हो गया है ना, तो थोड़ा चिल करिए.
बिग बॉस के घर में अब्दू की एंट्री
आपके लिए खुशखबरी ये है कि बोरिंग शो में जान डालने के लिए बिग बॉस के घर में अब्दू रोजिक एंट्री लेने जा रहे हैं.
ये बात कहीं से पढ़-सुन कर नहीं बता रहे हैं, बल्कि जियो सिनेमा के ऐप पर शो का लेटेस्ट प्रोमो शेयर कर किया गया है.
प्रोमो में अब्दू का मस्ती भरा अंदाज देखने को मिल रहा है. वो फैंस से कह रहे हैं कि मैं फिर से वहीं आ रहा हूं, जहां से शुरू किया था.
बिग बॉस के घर में रहकर अब्दू ने काफी मस्ती की थी. उन्होंने नेगेटिविटी से हटकर सभी में प्यार बांटा.
प्यार और क्यूटेनस से उन्होंने ना सिर्फ सलमान खान और कंटेस्टेंट्स, बल्कि दुनियाभर के लोगों का दिल जीता.
बिग बॉस ओटीटी को सलमान खान होस्ट कर रहे हैं. शो में पूजा भट्ट, साइरस भरूचा, अविनाश सचदेव, जैद हदीद और आकांक्षा पुरी जैसे बड़े सेलेब्स ने हिस्सा लिया है.
पर सभी सेलेब्स मिलकर दर्शकों को वो एंटरटेनमेंट नहीं दे पा रहे हैं, जिसकी उम्मीद की जा रही थी. सभी नए कंटेस्टेंट्स पुराने कंटेस्टेंट्स की राह पर चलते दिख रहे हैं.
ऐसे में अब्दू रोजिक की एंट्री शो में नया ट्विस्ट ला सकती है. वैसे काफी दिनों से जैद, अब्दू की बात भी कर रहे थे. लगता है बिग बॉस ने उनके दिल की बात सुन ली.