3 फुट के अब्दू की ऐसी हरकत, नाराज फैन्स बोले- ये सब करना हराम नहीं?

फोटोज- इंस्टाग्राम

 25 July 2023

अब्दू रोजिक ने जब से बिग बॉस के घर में कदम रखा, छोटा भाईजान बनकर वो सबके दिलों पर राज करने लगे. लेकिन लगता है अब उनका ये फैनडम खतरे में पड़ने वाला है. 

अब्दू से गुस्सा हुए फैंस

फैन्स की माने तो उन्होंने हरकत ही कुछ ऐसी की है. अब्दू ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया जहां वो लड़की के साथ नजर आए. 

अब्दू बेड से निकलते दिख रहे हैं, जहां पहले से ही एक लड़की और उसका बॉयफ्रेंड सो रहे थे. उन्हें रजाई में से निकलते देख लड़की भी चौंक जाती है.

वीडियो पोस्ट कर अब्दू ने लिखा- 'एक बेड में तीन लोग और छोटा निकल कर कहता है...' इतने पर अधूरा छोड़ इमोजी डाली हैं.

हालांकि ये एक फनी वीडियो है लेकिन फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा है. वो इसे अडल्ट कंटेंट मान अपनी नाराजगी जता रहे हैं. 

अब्दू की इमेज भारत में क्यूट लिटल बॉय की है. यूजर्स का मानना है कि ऐसी वीडियो पोस्ट कर वो इसे खराब कर रहे हैं.

कमेंट कर लोगों ने लिखा- ये आपकी इमेज के लिए सही नहीं है. दूसरे ने कहा- इस्लाम में ये हराम नहीं है? एक और ने कहा- आपको लगा ये फनी है, लेकिन नहीं है.

वहीं कई लोगों ने निम्रत कौर आहलुवालिया का जिक्र किया और लिखा- निम्रत कोने में रो रही होगी. एक और ने लिखा- बहुत चालाक ब्रो, लड़का जवान हो गया. 

अब्दू एक ताजिक सिंगर हैं, जो बिग बॉस से भारत में चर्चा में आए. इसके बाद कई शोज में हिस्सा लिया. वो हाल ही में बिग बॉस ओटीटी 2 में भी गेस्ट के तौर पर नजर आए थे.