'छोटा भाईजान' अब्दू रोज‍िक ने बीच में छोड़ा लाफ्टर शेफ शो, क्या है वजह?

5 Mar 2025

Credit: Abdu Rozik

कुकिंग-कॉमेडी शो 'लाफ्टर शेफ 2' की फैन्स के बीच काफी चर्चा है. पहले सीजन के हिट होने के बाद मेकर्स इसके दूसरे सीजन के साथ लौटे. और फैन्स इसे काफी पसंद कर रहे हैं. 

अब्दू ने छोड़ा शो

कॉमेडियन भारती सिंह होस्ट कर रही हैं. शेफ हरपाल सिंह इसे जज कर रहे हैं. राहुल वैद्य, रुबीना दिलैक, अभिषेक कुमार, समर्थ जुरैल, मन्नार चोपड़ा समेत कई सेलेब्स इसका हिस्सा हैं. 

अब्दू रोजिक और एल्विश यादव की जोड़ी खूब कमाल दिखा रही है, लेकिन अब खबर आ रही है कि अब्दू शो को बीच मझधार में ही छोड़कर जा रहे हैं.

अब्दू और एल्विश ने मिलकर कई स्टार्स शो में जीते. पर इंडिया फोरम के मुताबिक, अब्दू इस शो को क्विट कर रहे हैं. रमजान के चलते उन्होंने ऐसा कदम उठाया है. 

कहा जा रहा है कि अब्दू के पास पहले से काफी कमिटमेंट्स थीं जो उन्हें रमजान के महीने में ही पूरी करनी थी. वो जल्द ही दुबई लौटेंगे. 

हालांकि, अबतक ये पता नहीं लग पाया है कि अब्दू की जगह कौन लेगा और एल्विश का नया पार्टनर कुकिंग में कौन होने वाले है. 

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब अब्दू किसी शो को बीच में छोड़कर गए हों. इससे पहले 'बिग बॉस 16' को भी अब्दू ने बीच में छोड़ दिया था, क्योंकि उन्हें काम के सिलसिले में दुबई लौटना था.