11 May 2024
क्रेडिट- अब्दू रोजिक
सिंगर अब्दू रोजिक शादी करने वाले हैं. 7 जुलाई को ये शारजाह की लड़की अमीरा से निकाह करेंगे. वो भी दुबई में. सलमान भी इनकी शादी में जाएंगे.
हाल ही में एक इंटरव्यू में अब्दू ने अपनी लव स्टोरी बयां की. सिंगर ने कहा- मैं खुशनसीब हूं कि मुझे प्यार मिला और लाइफ के लिए कंपैनियन मिली.
"दुबई के एक रेस्त्रां में मेरी मुलाकात अमीरा से हुई थी. और मुझे उनसे पहली ही नजर में प्यार हो गया था. मैं अपना उन्हें दिल दे बैठा था."
"वो बहुत खूबसूरत हैं. लंबे बाल और खूबसूरत आंखें हैं. मैं खुद का परिचय उन्हें दिया और उनके साथ नंबर एक्स्चेंज किया."
"पिछले 4 महीनों से हम दोनों एक-दूसरे को जानते हैं. वो शारजाह में कॉलेज में पढ़ती हैं और बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की पढ़ाई कर रही हैं."
"अमीरा से जब मैं पहली बार मिला था, तभी मुझे पता लग गया था कि यही मेरी जीवनसाथी हैं. वो सही लड़की से मिले हैं."
"अमीरा मुझे काफी समझती हैं और मेरी इज्जत भी करती हैं. वो हर निर्णय में मेरा साथ देती हैं. हम दोनों के बीच अच्छी कंपैटिबिलिटी है."
"कम हाइट वाले लोगों को भी प्यार मिल सकता है, ये अहसास मुझे अमीरा से मिलकर हुआ. हम दोनों की ये लव मैरिज होगी. मुंबई से मेरे सभी दोस्त शादी में आने वाले हैं. सलमान भाई भी आएंगे."