26 January 2023
सोर्स- योगेन शाह
शाहरुख से मिलने को बेताब अब्दू, 'मन्नत' के बाहर कर रहे इंतजार
अब्दू को है शाहरुख से प्यार
3 फुट के अब्दू रोजिक भी शाहरुख खान के हायहार्ड फैन हैं.
सोर्स- योगेन शाह
इसका सबूत अब्दू ने अपने फैन्स को दिया है. वह कैसे, हम आपको बताते हैं.
सोर्स- योगेन शाह
अब्दू, शाहरुख खान के घर 'मन्नत' के बाहर टक-टकी लगाए गाड़ी में खड़े नजर आए.
सोर्स- योगेन शाह
गले में इन्होंने एक पैंप्लेट लगाया था, जिसपर शाहरुख के प्रति अब्दू का प्यार साफ नजर आया.
सोर्स- योगेन शाह
इसपर लिखा था- जब तक मैं आपसे मिल नहीं लेता, तब तक मेरा सपना पूरा नहीं होगा शाहरुख.
सोर्स- योगेन शाह
'मदर- फादर हज हो आए हैं. मुझे भारत के लोगों से प्यार मिला है. सलमान खान प्यार हैं. और शाहरुख से प्यार मिलना बाकी है.'
सोर्स- योगेन शाह
'आपके फैन्स के साथ यहां बैठकर मैं बहुत खुश हूं. बस इंतजार कर रहा हूं तो अपनी बारी आने की.'
सोर्स- योगेन शाह
'मेरा केवल एक सपना अधूरा रहता है, वह है शाहरुख आपसे मिलने का.'
सोर्स- योगेन शाह
हम तो प्रार्थना करेंगे कि सलमान की ही तरह शाहरुख का प्यार भी अब्दू को मिले.
सोर्स- योगेन शाह
ये भी देखें
कॉमेडियन परितोष के घर आई नन्ही परी, पत्नी मीनाक्षी ने दिया बेटी को जन्म, पूरी हुई दुआ
दुल्हन के लिबास में 'तारक मेहता' की बबीता जी, क्या कर ली शादी? फैन्स बोले- परम सुंदरी...
बिपाशा बसु का बढ़ा वजन देख हैरान लोग, पैप्स को देख एक्ट्रेस ने छुपाया चेहरा, Video
शर्टलेस हुए बादशाह, खूब घटा लिया वजन, ट्रांसफॉर्मेशन देख फैन्स बोले- ओजेम्पिक का कमाल