3 फुट के अब्दू रोजिक को सिर पर लगी चोट, बहा खून, वीडियो देखकर डरे फैंस

10 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सभी के फेवरेट अब्दू रोजिक के नए वीडियो ने फैंस को चिंता में डाल दिया है. इस वीडियो में उन्हें घायल हालत में देखा जा सकता है.

अब्दू को लगी चोट?

अब्दू रोजिक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें उनके सिर पर चोट लगी हुई देखी जा सकती है.

वीडियो में अब्दू के माथे से खून बह रहा है. इसके बाद जमीन पर पड़ा खून नजर आता है. फिर एक शख्स अब्दू की नाक टिश्यू से साफ करता है.

वैसे घबराने की कोई बात नहीं है, क्योंकि अब्दू के माथे से बहता खून असली नहीं है. असल में वो किसी प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. 

अब्दू रोजिक बिल्कुल ठीक हैं. उनका ये वीडियो असल में किसी प्रोजेक्ट के शूट का है. अपनी वीडियो के कैप्शन में ही उन्होंने ये बात साफ की है.

फोटो शेयर करते हुए अब्दू ने कैप्शन में लिखा, 'काम पर एक और दिन. क्या आप मेरा डेब्यू जी पर देख रहे हैं?'

अब्दू रोजिक सीरियल 'राधा मोहन' में नजर आए हैं. उस ही के शूट की ये वीडियो है. इस वीडियो को देख कुछ फैंस डर भी गए थे.

कई यूजर्स अब्दू रोजिक को टीवी पर देखने के लिए काफी उत्साहित भी हैं. उनका कहना है कि अब्दू उनके फेवरेट हैं.

कुछ दिनों पहले अब्दू रोजिक ने बिग बॉस ओटीटी 2 में भी एंट्री की थी. यहां वो कुछ खास मनोरंजन करते नजर नहीं आए.