पिता बनना चाहते हैं 3 फुट के अब्दू रोजिक, टूट चुकी है शादी, इस बीमारी से हैं पीड़ित 

30 APR 2025

Credit: Instagram

मशहूर इंटरनेट सेंसेशन और सिंगर अब्दू रोजिक ने हाल ही में पिता बनने की इच्छा जाहिर की है. ये उनका सपना है.

अब्दू को चाहिए बच्चा

एक फोटो शेयर कर अब्दू ने अपनी दिल की बात कही. उन्होंने बताया वो  अपनी जिंदगी में इस नए और बेहद खास अनुभव को लेना चाहते हैं.

फोटो में अब्दू एक बच्चे को गोद में लिए दिखाई दिए. तस्वीर में बच्चों से उनका लगाव साफ दिखाई पड़ता है.

अपनी विश बताते हुए अब्दू ने लिखा- मैं एक दिन पिता बनने का सपना देखता हूं, इंशाअल्लाह.

अब्दू की इस इच्छा को सुनकर उनके फैंस काफी खुश हो रहे हैं और उनके सपने के पूरा होने की दुआ कर रहे हैं.

मालूम हो कि हाल ही में अब्दू की सगाई टूटने की खबर आई थी. उन्होंने फोटो पोस्ट कर बताया था कि उनकी मंगनी हो चुकी है. 

वो पिछले साल ही शादी के बंधन में बंधने वाले थे, लेकिन सगाई के कुछ ही दिन बाद उन्होंने खुद बताया कि ये रिश्ता टूट गया है. हालांकि उन्होंने इसकी वजह नहीं बताई थी. 

बता दें, अब्दू को रिकेट्स नाम की बीमारी है. बचपन में अवेयरनेस न होने और समय पर इलाज न मिल पाने की वजह से उनकी ग्रोथ रुक गई. वो 3 फुट 1 इंच के हैं. 

अब्दू की भारत में काफी फैन फॉलोइंग है. वो बिग बॉस रिएलिटी शो कर चुके हैं. वहीं वो हाल ही में लाफ्टर शेफ के सीजन 2 में भी नजर आए थे.