कभी अब्दू ने सड़कों पर मांगी भीख, अब दुबई के बाद लंदन में खरीदा आलीशान घर

17 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

अगर कुछ कर गुजरने की जिद हो, तो इंसान कामयाबी हासिल कर ही लेता है. 3 फुट के अब्दू रोजिक इस बात का सबसे बड़ा उदाहरण हैं.

अब्दू ने कराया होम टूर

दुबई के रहने वाले अब्दू, सलमान खान के शो बिग बॉस 16 में कंटेस्टेंट बनकर आए थे. अपने स्वभाव से उन्होंने सबका दिल जीता और आज दुनियाभर के लोग उन्हें पहचानते हैं.

सबसे बड़ी कामयाबी उन्हें तब मिली जब उन्होंने अपने अम्मी-अब्बू के लिए दुबई में लग्जरी घर बनवाया. दुबई के बाद लंदन में भी वो आलीशान घर के मालिक बन गए हैं.

अब्दू ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर फैंस को हाउस टूर कराया है. उन्होंने सबसे पहले अपना लिविंग रूम दिखाया, जिसे महंगे सोफे और यूनिक आइटम्स से सजाया गया है. 

'छोटा भाईजान' फिटनेस फ्रीक हैं. इसलिए उन्होंने लंदन हाउस में जिम बनवाई है. जिम करने के बाद अगर आप थक जाते हैं, तो रिलेक्स करने के लिए Sauna है. 

अब्दू ने जैसे ही अपना बेडरूम दिखाया. बस देखकर लगा कि फौरन यहीं सोना जाना चाहिए.  

सिंगर को स्विमिंग और जकूजी का काफी शौक है. इसलिए आलीशान घर में इन दोनों चीजों की भी व्यवस्था की गई है, जो कि उनकी फेवरेट है. 

बिग बॉस के दौरान अब्दू ने बताया था कि एक समय में वो सड़कों पर भीख मांगकर घर चलाते थे. आज वो दिन भी आ चुका है, जब उनके पास दौलत-शौहरत सब है. 

 'छोटा भाईजान' ने सड़क से लेकर ऊंची इमारतों का सफर कड़ी मेहनत करके तय किया है, जिसके लिए उनकी जितनी तारीफ करो कम है.