16 फरवरी 2023
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
अब्दू रोजिक को गोद में उठाकर नाचे सलमान, ओ ओ जाने जाना पर किया जबरदस्त डांस
बिग बॉस 16 में नजर आए 3 फुट के अब्दू रोजिक सुपरस्टार सलमान खान के साथ खास बॉन्ड शेयर करते हैं.
अब्दू के साथ सलमान
अब्दू सलमान के फैंस हैं और कई बार उनके लिए गाना गा चुके हैं. लेकिन अब दोनों के मस्तीभरे वीडियो सामने आए हैं.
सलमान और अब्दू के कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें सुपरस्टार 3 फुट के सिंगर को अपनी गोद में उठाए हुए हैं.
दोनों स्टार्स सलमान खान के फेमस गाने ओ ओ जाने जाना पर नाच रहे हैं और उसे गा भी रहे हैं.
बताया जा रहा है कि ये दोनों वीडियो बिग बॉस 16 की आफ्टर पार्टी के हैं.
सलमान खान और अब्दू रोजिक की पहली मुलाकात IIFA अवॉर्ड्स के दौरान हुई थी.
रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान ने अपनी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान में अब्दू को छोटा-सा रोल भी दिया है.
बिग बॉस 16 के फिनाले में सलमान खान ने अपनी इस फिल्म का पहला गाना नैयों लगदा लॉन्च किया था.
इसके अलावा सलमान खान अपनी फिल्म टाइगर 3 में भी काम कर रहे हैं.
ये भी देखें
अक्षय-संजय संग किया काम, नहीं चला जादू, 'बिग बॉस' लगाएगा नतालिया की नैया पार?
टीवी का मशहूर एक्टर पत्नी से ले रहा तलाक? तोड़ी चुप्पी, बोला- मैंने कहा था...
टॉक्सिक था एक्ट्रेस का एक्स बॉयफ्रेंड, मर्दों संग काम करने से थी दिक्कत, बोलीं- उसे...
IPL में एक्टर भूला था शोएब अख्तर का नाम, बना मजाक, क्रिकेटर ने यूं किया था रिएक्ट