24 June 2025
Credit: Instagram
एक्ट्रेस और डांसर लॉरेन गॉटलिब ने 11 जून को अपने लव ऑफ लाइफ टोबियास जोन्स संग शादी की थी.
इटली के टकसनी में उनकी डेस्टिनेशन वेडिंग हुई. ड्रीमी वेडिंग के बाद लॉरेन बाली में हनीमून एंजॉय कर रही हैं.
इंस्टा पर उन्होंने अपनी ग्लैमरस फोटोज शेयर की हैं. इनमें वो बिकिनी में नजर आती हैं. जकूजी में बैठकर उन्होंने पोज दिए हैं.
तस्वीरों में देखा जा सकता है जकूजी को फूलों से सजाया गया है. बिकिनी में अपनी टोन्ड फिगर फ्लॉन्ट करते हुए लॉरेन पोज दे रही हैं.
उनकी ग्लैमरस अदाओं पर फैंस अपना दिल हार रहे हैं. दूसरी फोटोज में वो होटल के अपने बेडरूम में स्टनिंग पोज देती नजर आईं.
बेड पर डेकोरेशन की गई है. फूल बिछाए गए हैं. लिखा है- हैप्पी हनीमून. लॉरेन की फोटोज में उनके पति नजर नहीं आए हैं.
एक्ट्रेस के ग्लैमरस अवतार को लोगों ने काफी पंसद किया है. लॉरेन के टोन्ड फिगर और फिटनेस की यूजर्स ने तारीफ की है.
विदेश में गुपचुप शादी के बाद लॉरेन इंडिया आई थीं. मुंबई एयरपोर्ट पर पैप्स को पोज देते हुए वेडिंग रिंग फ्लॉन्ट की थी.
लॉरेन शादी के दिन ऑफ शोल्डर व्हाइट गाउन में नजर आई थीं. पति संग उन्होंने लिपलॉक करते हुए भी फोटो क्लिक कराई थीं.
कपल को फैंस ने मेड फॉर ईच अदर बताया था. लॉरेन वर्कफ्रंट पर फिल्म ABCD के अलावा कई डांस रियलिटी शोज में दिखी हैं.