सलमान के जीजा ने दर्द को किया इग्नोर, करानी पड़ी 2 सर्जरी, अब ऐसा है हाल

25 जून 2025

फोटो सोर्स: @aaysharma

सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा अस्पताल में भर्ती हैं. आयुष ने एक लंबी इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया है कि कैसे कमर के दर्द को इग्नोर करने के चलते उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ा.

अस्पताल में आयुष शर्मा

फिल्म 'लवयात्रि' से डेब्यू करने वाले आयुष सलमान खान की छोटी बहन अर्पिता खान शर्मा के पति है. आयुष ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिनमें उन्हें अस्पताल के बेड पर देखा जा सकता है.

एक्टर ने कैप्शन में बताया कि बीते कुछ सालों से वो अपनी कमर में दर्द महसूस कर रहे हैं. इसकी शुरुआत फिल्म 'रुसलान' में एक्शन सीन करने से हुई थी. लेकिन उन्होंने इस दर्द को इग्नोर किया और छुपाया और आगे बढ़ गए.

हालांकि नई फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें ज्यादा तकलीफ होनी शुरू हुई. ऐसे में उनके लिए नॉर्मल मूवमेंट्स जैसे डांस, स्टंट और यहां तक कि स्ट्रेचिंग भी मुश्किल होने लगी. आयुष ने जिसे छोटा समझा था वो काफी सीरियस चीज निकली.

आयुष शर्मा ने कहा कि उनकी सबसे बड़ी गलती अपने दर्द को हल्के में लेना और ये सोचना था कि ये खुद ठीक हो जाएगा. अब उनकी दो सर्जरी हुई हैं और वो रिकवर कर रहे हैं.

आयुष ने ये भी कहा कि उन्हें समझ आ गया है कि अच्छे स्वास्थ्य का मतलब सिक्स पैक्स नहीं है, बल्कि आपने शरीर े अंदर क्या हो रहा है वो है. आपकी बॉडी आपको जो मैसेज दे उसे इग्नोर न करें.

साथ ही आयुष शर्मा ने डॉक्टरों, अपनी पत्नी अर्पिता, बच्चों आहिल और आयत को भी शुक्रिया कहा. बता दें कि आयुष को पिछली बार फिल्म 'रुसलान' में देखा गया था.