हीरो बनने के लिए सलमान खान की बहन से की शादी? आयुष ने दिया जवाब

1 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

18 नवंबर 2014 को सलमान खान की बहन अर्पिता खान की शादी आयुष शर्मा से हुई थी. अर्पिता से शादी के बाद आयुष को अक्सर किसी ना किसी वजह से ट्रोल किया जाता है. 

ट्रोर्ल्स पर भड़के आयुष 

कई बार ये भी कहा गया कि आयुष ने अर्पिता से शादी इसलिए की, क्योंकि वो एक्टर बनना चाहते थे. वहीं अब बॉम्बे टाइम्स संग बातचीत में आयुष ने ट्रोल्स की बातों का जवाब दिया है.

आयुष कहते हैं, 'अर्पिता एक स्ट्रॉन्ग, कॉन्फिडेंट और बेहतरीन महिला हैं. उनके जैसा पार्टनर पाकर बेहद खुश हूं. वो खुद को वैसे स्वीकारती हैं, जैसी वो हैं.'

'कई लोग कहते हैं मैंने उनसे पैसों और एक्टर बनने के लिए शादी की है. पर मैंने उनसे शादी इसलिए की, क्योंकि मैं उन्हें प्यार करता हूं. ये बात अर्पिता और हमारी फैमिली को पता है.'

'कुछ लोग मुझे वेकेशन पर जाने के लिए भी ट्रोल करते हैं. उनका मानना है कि मैं सलमान खान के पैसों से वेकेशन पर मजे करता हूं.'

'मैंने कई जगह ये भी पढ़ा कि शादी मुझे सलमान खान ने Rolls-Royce गिफ्ट की थी. पर मैं हैरान हूं कि आखिर Rolls-Royce है कहां?'

आयुष शर्मा का कहना है कि ट्रोर्ल्स उन्हें और अर्पिता को कुछ भी कहें, लेकिन उनकी लाइफ पर ऐसी बातों से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. 

अर्पिता से शादी के चार साल बाद आयुष ने 'लवयात्री' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद वो सलमान खान संग 'अंतिम' में भी नजर आए थे.