25 अप्रैल 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
सलमान खान के जीजा और एक्टर आयुष शर्मा बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर बन चुके हैं. हाल ही में कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान उनके घर पहुंचीं.
आयुष अपनी पत्नी अर्पिता खान शर्मा और दोनों बच्चों आयत और आहिल के साथ आलीशान घर में रहते हैं. ऐसे में फराह ने उनके घर का टूर अपने कुकिंग वीडियो में दिया है.
फराह ने आयुष के घर को 'मुंबई का दुबई' बताया. फराह खान से बातचीत के दौरान आयुष ने बताया कि उन्हें जब अपने इन हाउस शेफ की सैलरी के बारे में पता चला था तो उन्होंने उसे निकाल दिया था.
फराह ने पूछा कि आयुष और अर्पिता के फैंसी किचन में आखिर खाना कौन बनाता है. इसपर एक्टर ने कहा, 'मैंने अपने कुक से पूछा था कि उसे कितने पैसे मिलते हैं और वो नंबर सुनकर मुझे हार्ट अटैक ही आ गया था.'
आयुष ने बताया कि उनकी बिल्डिंग के नीचे के हिस्से में एक रेस्टोरेंट है. उन्होंने कहा, 'मुझे समझ आया कि कुक की महीने की तनख्वाह देने से सस्ता नीचे से खाना ऑर्डर करना है.'
अर्पिता खान ने बताया कि उनके घर हर रोज मां सलमा खान डब्बा भेजती हैं. तो वहीं अर्पिता भी भाई सोहेल और अरबाज के लिए खाना भिजवाती हैं. ऐसा ही वो पति के लिए करती हैं जब आयुष शूटिंग कर रहे होते हैं.
अर्पिता खान ने ये भी बताया कि आयुष इंडियन खाने के बिना नहीं रह सकते. ऐसे में जब वो परिवार के साथ फिनलैंड में छुट्टियां मनाने गए थे, तो अपना कुक साथ ले गए थे. सभी एक विला में रुके थे.