22 APR 2024
Credit: Instagram
पिछले दिनों सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग हुई थी. इस घटना ने हर किसी को हैरान कर दिया था.
फिलहाल पुलिस ने फायरिंग करने वाले दोनों हमलावरों को गिरफ्त में ले लिया है. सलमान भी काम पर लौट आए हैं.
दबंग खान के जीजा आयुष शर्मा ने पहली बार इस घटना पर चुप्पी तोड़ी है. उनका कहना है परिवार के लिए ये मुश्किल वक्त है.
ANI को दिए इंटरव्यू में आयुष ने कहा- हम उनका परिवार हैं. ये हमारे लिए भी मुश्किल समय है.
हम सभी बतौर फैमिली साथ में खड़े हैं. इस पर अभी ज्यादा बात करना ठीक नहीं होगा, क्योंकि मुंबई पुलिस मामले की जांच कर रही है.
आयुष ने मुंबई पुलिस की तारीफ की. वो कहते हैं- पुलिस ने इस केस में शानदार काम किया. अभी जांच जारी है.
इस स्टेज पर मैं बस उन लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा, जिसने हमारे परिवार और सलमान खान के लिए दुआ की.
ये काफी मायने रखता है. और जैसा कि आप सभी जानते हैं सलमान खान काम पर लौट आए हैं, इसलिए मैं भी काम पर लौट आया हूं.
इससे पहले अरबाज खान का रिएक्शन आया था. उनके मुताबिक, फायरिंग की घटना से परिवार शॉक्ड है. ये फायरिंग पब्लिसिटी के लिए नहीं थी.