6 Dec 2024
Credit: Aasiya Kazi
28 नवंबर का दिन 'बालिका वधू' फेम आसिया काजी के लिए खास रहा. 8 साल रिश्ते में रहने के बाद आसिया ने बेस्टफ्रेंड गुलशन नयन संग धूमधाम से शादी कर ली.
दोनों की ये इंटर रिलीजन मैरिज है. आसिया ने दूसरे धर्म में शादी करने को लेकर कहा- मैं और गुलशन, हम दोनों ही अपनी प्राइवेसी में रहना पसंद करते हैं.
"लोग हमारी प्रोफेशनल चीजों के बारे में जानते हैं, लेकिन शादी की सेरेमनी हमने काफी पर्सनल और प्राइवेट रखी. इसलिए हमने शादी से पहले बताया ही नहीं कि हम पति-पत्नी बनने जा रहे हैं."
"हम इस स्पेशल मोमेंट को सिर्फ करीबी दोस्तों के साथ सेलिब्रेट करना चाहते थे. कई लोगों को शादी से कुछ दिन पहले ही पता चला कि हम दोनों एक हो रहे हैं."
"मैं लाइफ के इस फेज को लेकर काफी खुश हूं. पेरेंट्स भी खुश हैं. उनके लिए ये खट्टी-मीठी याद रही. काफी इमोशनल हुए. हम दोनों ही अपने-अपने पेरेंट्स के काफी पैम्पर्ड बच्चे रहे हैं."
"हमारी शादी के लिए पेरेंट्स ने आगे आकर कई चीजें कीं जो हमने एक्स्पेक्ट नहीं की थी. मैं और गुलशन हमेशा से दोस्त रहे और हमारा बॉन्ड नहीं बदला."
गुलशन ने कहा- हमारे रिश्ते को इस साल मार्च में 9 साल हुए. और आसिया से मेरी शादी हुई, इस बात के लिए मैं खुद को खुशनसीब मानता हूं.