16 MAR 2025
Credit: Instagram
'आश्रम' सीरीज फेम अदिति पोहनकर ने अपने साथ हुए एक भयानक हादसे का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि कैसे उनके साथ सरेआम छेड़छाड़ हुई थी.
अदिति ने कहा कि जब वो हाई स्कूल में थीं, तब एक बार लोकल ट्रेन में सफर के दौरान उनके साथ एक दर्दनाक घटना घटी थी. एक स्कूल जाने वाले लड़के ने उनके ब्रेस्ट को छुआ था.
अदिति ने हॉटरफ्लाई को दिए इंटरव्यू में बताया कि 'मैंने कुर्ता पहना हुआ था. मुझे बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि उसकी मुझ पर ऐसी नीयत थी, और जब उसने ऐसा किया, तो मैं सदमे में चली गई.
इसलिए, मैं अगले स्टेशन पर उतर गई और पुलिस स्टेशन गई. लेकिन पुलिस ने कहा, 'अरे ठीक है, कुछ हुआ क्या ज्यादा?' मैंने कहा, 'मेरा मेंटल हैरेसमेंट हुआ'.
तो अधिकारी ने कहा, 'अभी कहां ढूंढेंगे उसको'. आप यकीन नहीं करेंगे, लेकिन वो लड़का वहीं खड़ा था, जहां उसने मेरे साथ वो गंदी हरकत की थी. और वो दूसरी लड़की के साथ भी वही करने की कोशिश कर रहा था.
जब मैंने उसे पहचाना और इशारा किया. तो पुलिस ने पूछा, 'आपके पास क्या सबूत है?' मैंने कहा, 'मैं बता रही हूं कि उसने मेरे साथ ऐसा किया. मैं क्यों झूठ बोलूंगी?'
अदिति ने आगे बताया कि कैसे उन्होंने लड़के से ये सब कुबूल करवाया. अदिति ने कहा कि एक महिला कांस्टेबल मेरे साथ गईं और उससे पूछा, 'इनको कुछ किया क्या?' उसने इनकार कर दिया.
मैं जोर से चिल्लाई, जिससे वो डर गया क्योंकि वो आखिरकार छोटा था और मैं उससे दो-तीन साल बड़ी थी. फिर, जब मैंने उसे मारने का इशारा किया, तो वो घबरा गया.
और कहा, 'हां, सॉरी सॉरी'. मैंने सचमुच उसे कॉलर से पकड़ लिया और कहा, 'और किसी के साथ करेगा? इनके सामने बोल'. तब उसने आखिरकार अपने किए को स्वीकार किया.