25 Jan, 2023
बिकिनी पहन पूल में उतरी एक्ट्रेस, नहाते हुए बनाया वीडियो
त्रिधा का बोल्ड लुक
आश्रम सीरीज की बबीता यानी त्रिधा चौधरी ने सोशल मीडिया पर टेम्प्रेचर हाई किया है.
एक्ट्रेस ने ब्लू बिकिनी में ग्लैमरस वीडियो शेयर किया है. वे पूल में प्राचीन बाथ स्पा का आनंद ले रही हैं.
त्रिधा ने इंस्टा पर इस बाथ स्पा का वीडियो शेयर किया है. साफ नजर आता है वे इसे कितना एंजॉय कर रही हैं.
त्रिधा ने लिखा- जब भी Cleopatra नहाती होंगी उन्हें भी ऐसा ही महसूस होता होगा. खैर, मुझे इसे जीने का मौका मिला है.
प्राचीन काल में जिस तरह रानियां बड़े पूल में कैंडल्स की रोशनी में नहाती थीं, उन पलों को जीकर त्रिधा खुश हैं.
ब्लू बिकिनी में एक्ट्रेस किलर लगीं. त्रिधा का ये ग्लैमरस अवतार फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
त्रिधा का ये बाथ स्पा वीडियो देख फैंस हार्ट और फायर इमोजी पोस्ट कर रहे हैं.
त्रिधा इंस्टा पर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें अक्सर शेयर करती हैं. वे रियल लाइफ में स्टाइलिश हैं.
त्रिधा इन दिनों वेकेशन पर हैं. एक्ट्रेस की बोल्डनेस के सोशल मीडिया पर चर्चे हैं.
ये भी देखें
शर्टलेस हुए बादशाह, खूब घटा लिया वजन, ट्रांसफॉर्मेशन देख फैन्स बोले- ओजेम्पिक का कमाल
नताशा स्टेनकोविक ने जिम में बहाया पसीना, इंटेंस वर्कआउट देख फैंस के छूटे पसीने
22 साल की एक्ट्रेस ने गुपचुप की सगाई? तोड़ी चुप्पी, बोली- सच कहूं तो आखिर में सच्चाई...
'प्रोड्यूसर संग सोना होगा', 19 की उम्र में अंकिता से हुई थी डिमांड, बोलीं- मैं वैसी लड़की नहीं