'कहां छूना है, कहां किस करना', एक्ट्रेस ने खुद समझाया, ऐसे शूट हुआ इंटीमेट सीन

20 MAR 2025

Credit: Instagram

एक्ट्रेस अदिति पोहनकर ने शी और आश्रम वेब सीरीज में इंटीमेट सीन्स दिए हैं. उन्होंने बताया कि उन्हें गाइड करने के लिए कोई कोर्डिनेटर नहीं था. 

अदिति हुईं असहज?

अदिति ने हॉटरफ्लाई से बातचीत में कहा कि उनके लिए ये सब मैकेनिकल है, वो कोई झिझक महसूस नहीं करती हैं. सब एकदम एक ढर्रे पर चलता है. 

कभी-कभी उन्हें कोई और नहीं बल्कि वो एक्टर को समझाती हैं कि इंटीमेट सीन कैसे करना है. वहीं खुद से जाकर बात भी करती हैं.

अदिति ने कहा कि सभी इंटीमेसी सीन्स एक जैसे ही लगते हैं. आप इतने टेक्स लेते हो, बॉडी टच होते हैं, आपको जाकर नहाना पड़ता है. 

और ये फीमेल हो या मेल, दोनों ही एक्टर्स के एक जैसा होता है. मेरे लिए तो कोई इंटीमेसी को-ऑर्डिनेटर भी नहीं था. मैं खुद ही को-एक्टर से जाकर बात कर लेती हूं. 

प्लीज सर, क्या हम ये कर सकते हैं, आप मुझे यहां गुदगुदी करना, मैं वहां करूंगी, बहुत मैकेनिकल हो जाता है. मैं यहां से किस करूंगी, तुम इस साइड से करना. 

आप क्या करने से ओके हैं क्या नहीं? मैं हमेशा जाकर अपने को-एक्टर से कम्यूनिकेट करती हूं. क्योंकि पता है क्या होता है, औरत से ज्यादा न आदमी बहुत अनकम्फर्टेबल फील करते हैं. 

अदिति आगे बोलीं कि मेरा पहला सीन एक लड़के के साथ था जो वेटर बना था, वो तो डर के मारे शेक करने लग गया था. मुझसे कहा गया था कि उसका ध्यान रखना. 

क्योंकि न कोई लड़कों से नहीं पूछता कि आप ठीक हो या नहीं? सब सोचते हैं कि औरतें ही अनकम्फर्टेबल फील करती हैं. पर ऐसा नहीं है.