बॉबी देओल संग इंटीमेट सीन कर असहज हुई एक्ट्रेस! बंद हुई बातचीत, कैसे सुधरे रिश्ते?

10 APR 2025

Credit: Instagram

आश्रम सीरीज में अदिति पोहनकर और बॉबी देओल के बीच इंटीमेट सीन्स भी फिल्माए गए थे. एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे इसके बाद वो कम्फर्टेबल हुए. 

अदिति ने किया खुलासा

इंडिया टुडे/आजतक से बातचीत में अदिति बोलीं- इंटीमेट सीन्स मुश्किल होते हैं क्योंकि दोनों एक्टर्स को सहज होने की जरूरत होती है. 

इम्तियाज सर ने एक बार मुझसे कहा था कि मर्द अक्सर ऐसे सीन्स के दौरान ज्यादा एक्साइटेड हो जाते हैं, इसलिए अपने को-एक्टर का ख्याल रखना जरूरी है. 

अदिति ने आगे कहा कि बात करने से सब ठीक हो जाता है. आपको पूछना होगा कि ‘क्या हुआ? क्या आप ठीक हैं?’ और पक्का करें कि वो सेफ फील करें. 

अदिति ने बताया कि इसी तरह उन्होंने आश्रम में भी सीन्स किए. आश्रम के दौरान, हमारा रिश्ता बहुत मजबूत था. उदाहरण के लिए, अगर कोई सीन ठीक से नहीं होता...

और उसमें कट होता, तो हम कन्टीन्यूटी की वजह से अपनी स्थिति नहीं बदल सकते थे. इसलिए बीच के उस पल में, हम बस एक-दूसरे से पूछते रहते थे.

बॉबी के साथ इंटीमेट सीन करने के बाद दोनों के बीच अजीब सी सिचुएशन हो गई थी. ये ब्रेक हुआ- अदिति ने बताया. 

अदिति बोलीं- सिचुएशन नॉर्मल तब हुई जब मैंने उनका सारा खाना खा लिया और इसके लिए वो मुझपर चिल्ला पड़े. उन्होंने हंसते हुए कहा, 'मेरा लिट्टी चोखा खा लिया.' और मैंने बस कहा, ‘हां, खा लिया.’

इसकी भरपाई के लिए जब मैं उनके लिए आलू टिक्की लाई तो वो खा नहीं पाए, क्योंकि वो इतना मसाला नहीं खाते. तो मैंने वो भी खा लिया. ऐसे हमारी बीच की वो अजीब-सी दीवार टूटी.