आश्रम का तीसरा सीजन 3 जून यानी शुक्रवार को MX Player पर रिलीज हो गया है.
Pic credit: egupta instagramआश्रम के नये सीजन में ईशा गुप्ता का भी अहम रोल है.
'बदनाम आश्रम' के ट्रेलर में सोनिया उर्फ ईशा गुप्ता की झलक देख ही फैन्स उनके दीवाने हो गए थे.
बता दें कि ईशा गुप्ता असल जीवन में आश्रम की सोनिया इतनी ही ग्लैमरस हैं.
ईशा के चाहने वाले उनकी ग्लैमरस तस्वीरों का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं.
एक्ट्रेस बिकिनी लुक्स को बेहद शानदार तरीके से कैरी करती है.
इसके अलावा ईशा समय-समय पर अपनी बोल्ड तस्वीरों से भी सबको हैरान करती रहती हैं.
वह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी टॉपलेस तस्वीरें भी शेयर कर चुकी हैं.