धीरे-धीरे अब भारत के फैशन इंडस्ट्री में भी काफी बदलाव आ रहा है.
अब ग्लैमर की दुनिया में प्लस साइज मॉडल्स भी अपना नाम बना रही हैं.
Pic credit: varshita.tयहां हम भारत की कुछ सबसे स्टाइलिश प्लस-साइज मॉडल और ब्लॉगर्स की लिस्ट लेकर आए हैं.
Pic credit: nehaparulkarनेहा पारुलकर एक बॉडी पॉजिटिविटी इन्फ्लुएंसर और प्लस-साइज मॉडल हैं.
Pic credit: nehaparulkarवह अपने फैशन सेंस खूब तारीफें बटोरती हैं.
Video credit: nehaparulkarसाक्षी सिंधवानी भी एक प्लस-साइज मॉडल और बॉडी पॉजिटिविटी इन्फ्लुएंसर हैं.
Pic credit: stylemeupwithsakshiस्टाइलिंग टिप्स के साथ-साथ वह अपने चैनल पर सेलिब्रिटी लुक्स को भी रीक्रिएट करती हैं.
Pic credit: stylemeupwithsakshiवर्शिता सब्यसाची के कलेक्शन की पहली प्लस-साइज मॉडल बनीं.
Pic credit: varshita.tपहले वर्शिता को अपने सांवले रंग की वजह से रिजेक्ट होना पड़ता था, लेकिन वह अपनी मेहनत से लगातार रूढियों को तोड़ रही हैं.
Pic credit: varshita.tलाइफस्टाइल ब्लॉगर आशना भगवानी अपने फैन्स के साथ अपनी ग्लैमरस तस्वीरें लगातार शेयर करती रहती हैं.
Pic credit: aashna_bhagwaniबॉडी पॉजिटिविटी इन्फ्लुएंसर होने के अलावा, नीलाक्षी भारत के एक प्रमुख फैशन स्कूल में गेस्ट फैकल्टी भी हैं.
Pic credit: aashna_bhagwani