इस टीवी एक्ट्रेस ने क्यों किया टॉपलेस योगा?
टीवी सीरियल नागिन फेम एक्ट्रेस आशका गोरडिया सोशल मीडिया पर काफी मशहूर हैं.
आशका अपनी ग्लैमरस तस्वीरों से सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरती हैं.
उनके योगा पोज भी फैंस को इंस्पायर करते हैं. वह मुश्किल से मुश्किल योग आसन आसानी से करती हैं.
अब एक्ट्रेस ने योगा पोज में टॉपलेस फोटो शेयर की है. इसके जरिए उन्होंने ट्रोल्स को जवाब दिया है.
तस्वीर में आशका हैडस्टैंड कर रही हैं. वह टॉपलेस हैं और उनकी पीठ पर लिखा है #OneLove
आशका ने लिखा- ये फनी है कि जो लोग आपको बहुत कम जानते हैं, वही लोग आपके बारे में सबसे ज्यादा बात करते हैं.
उन्होंने आगे लिखा, ''मेरे पैर आसमान पर हैं और सिर जमीन पर..., मेरी बैक स्ट्रॉन्ग है... इसलिए हेटर्स अपनी जिंदगी जीएं.'
आशका की इस तस्वीर को उनके पति ब्रेंट ग्लोब ने क्लिक की है.उनके पति फिलहाल यूएस में हैं.
आशका अपने बोल्ड फोटोशूट और योगा पोज वाली तस्वीरों के लिए अक्सर ट्रोल के निशाने पर आ जाती हैं.
वह छोटे पर्दे पर बेहद मशहूर हो चुकी हैं. उन्होंने कुसुम, बालवीर, नागिन जैसे टीवी शोज में काम किया है.
हालांकि, एक्ट्रेस ने बीते कुछ वक्त से टीवी से ब्रेक ले रखा है. उनका अपना एक कॉस्मेटिक ब्रांड है.
आशका और ब्रेंट गोवा में एक योगा स्कूल चलाते हैं. एक्ट्रेस के इंस्टा पर दोनों की कई तस्वीरें हैं.