टीवी एक्ट्रेस आशका गोराडिया प्रेग्नेंट हैं और इस प्रेग्नेंसी फेज को अपने पति संग जमकर एंजॉय भी कर रही हैं.
पति पर लुटाया प्यार
आशका की प्रेग्नेंसी को 18 हफ्ते हो चुके हैं. लेकिन एक्ट्रेस खुद को फिट रखने से नहीं चूकती हैं. वो हर दिन प्रीनेटल योग करती हैं.
इस दौरान उनके पति ब्रेंट गोबल उनका पूरा साथ देते हैं. उन्हें सही तरीका सिखाते हैं, जिससे होने वाला बेबी और आशका दोनों हेल्दी रहें.
आशका भी इस बात को फील करती हैं, तभी तो उन्होंने पति को डेडिकेट कर इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया. जहां वो योगा करती दिख रही हैं, वहीं उनके पति उनकी हेल्प कर रहे हैं.
आशका ने लिखा- हर दिन मेरे शरीर में कई बदलाव हो रहे हैं. उन बदलावों को मैं प्रीनेटल योग के जरिए अपना रही हूं. लेकिन मेरी इस जर्नी को मेरे पति का साथ सबसे खूबसूरत बना रहा है.
'मेरे पति एक ट्रेंड योगा टीचर हैं, जो मेरे मार्गदर्शक बने हैं. उनके साथ होने से ही मैं बहुत ज्यादा कम्फर्ट और आगे बढ़ते रहने की शक्ति को फील करती हूं.'
'प्रीनेटल योग के दौरान सांस लेना, दीमाग को शांत रखना, और एक मुवमेंट के जरिए मैं अपने शरीर में होने वाले बदलाव और मेरे अंदर पनप रहे चमत्कार से जुड़ाव महसूस कर पाती हूं.'
'मेरे पति का बेहिसाब साथ ही है जो मुझे इस दौरान मजबूत बनाए हुए है. मैं इतनी मुश्किलों के बावजूद खुद से प्यार कर पा रही हूं. मैं अपने अंदर एक मजबूती महसूस कर पाती हूं.'
आशका ने पति का शुक्रियाअदा करते हुए लिखा- मैं बहुत भाग्यशाली हूं जो इस मुश्किल वक्त में मेरे पति ब्रेंट मेरे साथ खड़े हैं. मुझे इतना प्यार देने के लिए धन्यवाद.