आशका गोराडिया जल्द ही मां बनने वाली हैं. एक्ट्रेस अपने प्रेग्नेंसी के लास्ट ट्रायमेस्टर में हैं.
आशका पति संग अपने प्रेग्नेंसी फेज को खूब एंजॉय कर रही हैं. अक्सर ही बेबी बंप फ्लॉन्ट करती तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
लेकिन अब एक्ट्रेस जंगल जा पहुंची हैं. ये देख उनके फैंस हैरान हैं और परेशान भी. क्योंकि आशका का 9वां महीना चल रहा है.
दरअसल, आशका ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जहां वो जंगल में बरगद की जटाओं के बीच मेटरनिटी फोटोशूट कराती दिख रही है
उनके साथ पति ब्रेंट गोबल भी हैं. व्हाइट मैचिंग आउटफिट्स में कपल बेहद शानदार लग रहा है.
पति ब्रेंट आशका के बेबी बंप को किस कर रहे हैं. वहीं एक्ट्रेस योगा पोज देती दिख रही हैं. दोनों का प्यार देख फैंस भी खुश हो रहे हैं.
आशका ने कैप्शन लिखा- आखिरी 9 महीने, ये पूरा वक्त प्यार और आपस की समझदारी को सेलिब्रेट करने में बीता. साथ में ग्रो करना बेहद अमेजिंग है. आई लव यू.
यूजर्स भी आशका के इस फोटोशूट को बेहद पसंद कर रहे हैं. लेकिन साथ ही में परेशान भी होकर लिख रहे हैं- आपका आखिरी महीना है घर जाओ.
आशका टीवी एक्ट्रेस हैं. फिलहाल पर्दे से दूर वो अपने मेकअप ब्रांड के बिजनेस पर फोकस कर रही हैं. वो बिग बॉस का हिस्सा भी रह चुकी हैं.