30 September, 2022 (Photos:Anu Aggarwal Instagram) 

आश‍िकी गर्ल का लुक कर देगा हैरान, पहले से हुईं फिट

आशिकी गर्ल याद है ना? कैसे अपनी मासूमियत से अनु अग्रवाल ने फैंस का दिल जीता था.

 इंडस्ट्री छोड़ चुकीं अनु अग्रवाल अभी भी अपने गॉर्जियस लुक्स से फैंस को इंप्रेस करती हैं.

53 साल की अनु का लुक बीते सालों में काफी बदल गया है. उनका मेकओवर हैरान करता है.

अनु की लेटेस्ट फोटो देख एक बार को आप भी उन्हें पहचानने में गच्चा खा जाएंगे.

आज अनु योग थेरेपिस्ट, ऑथर, मोटिवेशनल स्पीकर हैं. उनका झुकाव स्प्रिचुअलिटी की तरफ है.

अनु अपने रैविशिंग लु्क्स से फैंस का दिल जीतती हैं. उनका फैशन भी हिट है.

कभी पूल में एंजॉय करतीं तो कभी समंदर किनारे योग करतीं, अनु की तस्वीरें वायरल हैं.

अनु फैशनिस्टा हैं. अपने हुस्न और लुक्स से वे बॉलीवुड हीरोइनों को टक्कर देती हैं.

अनु अब फिट हैं मगर कुछ साल पहले वे ट्रैजिडी से गुजरी थीं. उनका एक्सीडेंट हुआ था जिसके बाद वे कोमा में चली गई थीं.