'मैंने भी पिया है यूरिन', आशिकी गर्ल अनु का दावा, बोलीं- ये स्किनकेयर के लिए फायदेमंद

2 May 2025

Credit: Instagram

दिग्गज एक्टर परेश रावल ने हाल ही में खुलासा किया था कि उन्होंने पैर की चोट को ठीक करने के लिए अपना यूरिन पिया था.

अनु अग्रवाल का खुलासा

अब आशिकी गर्ल अनु अग्रवाल ने एक इंटरव्यू में बताया कि वो भी परेश रावल की तरह अपना यूरिन पी चुकी हैं.

अनु ने इंस्टेंट बॉलीवुड संग बातचीत के दौरान ये खुलासा किया. एक्ट्रेस के मुताबिक, यूरिन पीना एंटी एजिंग और स्किनकेयर के लिए फायदेमंद है.

वो कहती हैं- बहुत लोगों को पता नहीं है या जागरुकता की कमी है. मगर यूरिन पीने को आम्रोली कहते हैं.

''ये हठयोग की एक मुद्रा है, जिसे मैंने भी किया है. इसका बहुत महत्व है. इसमें ये बाद याद रखी जानी चाहिए कि पूरा मूत्र नहीं पिया जाता.''

''मूत्र के बीच का हिस्सा ही पिया जाता है. इसे अमृत कहते हैं. वो एंटी एजिंग में हेल्प करता है. झुर्रियों से छुटकारा दिलाने में मदद करता है.''

''ये हेल्थ के लिए काफी फायदेमंद है. मैंने खुद ऐसा किया है. मैं योग को सपोर्ट करती हूं. क्योंकि मैं योग को जीती हूं.''

अनु के वर्कफ्रंट की बात करें तो फिल्म आशिकी से उन्होंने बॉलीवुड डेब्यू किया था. उनकी बस पहली फिल्म हिट हुई. 1996 के बाद से वो किसी प्रोजेक्ट में नहीं दिखी हैं.