20 MAY 2025
Credit: Instagram
आशिकी गर्ल अनु अग्रवाल अपनी बेबाकी के लिए फेमस हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में कास्टिंग काउच पर बात की.
अनु ने बताया उन्होंने कभी ये सब एक्सपीरियंस नहीं किया है. उन्होंने डायरेक्टर्स संग करीबी लेकिन प्रोफेशनल रिश्ते रखे थे.
पिंकविला संग बातचीत में अनु ने बताया कि उन्होंने अपने करियर में कभी इस तरह की सिचुएशन को फेस नहीं किया है.
वो कहती हैं- कहां नहीं होता कास्टिंग काउच? क्या बात कर रहे हो आप? हम क्यों इतना दिखावा कर रहे हैं?
कास्टिंग काउच हर जगह होता है. जब जिंदगी शुरू होती है, एक पुरुष और एक महिला होती है. दो एनर्जी होती हैं.
एक मेल और एक फीमेल की एनर्जी है. उनका रीयूनियन हर कोई चाहता है. ये ही पूरे संसार का इतिहास है. ये क्या होता है- ये बुरा है, क्या बुरा है?
जब आप अपनी क्षमता का इस्तेमाल नहीं कर पाते, ये बुरा है. कास्टिंग काउच को लेकर इतनी बड़ी डील क्यों बनाई जा रही है?
अनु की बात करें तो वो स्क्रीन से दूर हैं. वो सोशल मीडिया, इवेंट्स में ज्यादा नजर आती हैं. शोबिज से दूर रहकर भी वो छाई रहती हैं.