बढ़ा वजन-झुके कंधे, 'आशिकी' फेम एक्टर को ये क्या हुआ? इतना बदला हुलिया

5 April 2025

Credit: Rahul Roy

बॉलीवुड एक्टर राहुल रॉय ब्लॉकबस्टर फिल्म 'आशिकी' से दर्शकों के बीच छाए थे. ये फिल्म साल 1990 में आई थी. चार्मिंग लुक्स पर फीमेल फैन्स फिदा हो गई थीं. 

इतना बदल गए राहुल रॉय

राहुल रॉय को फेम तब मिल गया था, जब वो केवल 24 साल के थे. मशहूर इतने हो गए थे कि तीनों खान्स को भी वो पॉपुलैरिटी में पीछे छोड़ चुके थे.

पर शायद किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. कुछ साल बाद राहुल का करियर फ्लॉप होने लगा. 'आशिकी' के बाद उनकी किस्मत ऐसी रही कि वो पैसे गंवाने लगे थे. 

राहुल आज के समय में 57 साल के हैं और फिल्म इंडस्ट्री से दूर हो चुके हैं. हालांकि, वो आज भी पर्दे पर काम करना चाहते हैं. पर उन्हें ऑफर्स नहीं मिल रहे हैं. 

हाल ही में मुंबई में राहुल स्पॉट हुए. पैप्स के कैमरे में कैद भी हुए. इस दौरान देखा गया कि राहुल पहले से थोड़े हेल्दी हो गए हैं. वो सूटकेस लेकर कहीं जा रहे थे. 

फैन्स की नजर जब राहुल रॉय के लुक पर पड़ी तो उनका कहना रहा कि पर्दे से ये भले ही दूर हो गए हों, लेकिन आज भी चेहरे का नूर कायम है.