रातोरात स्टार बना एक्टर हुआ फ्लॉप, करनी पड़ीं C ग्रेड फिल्में, 33 साल बाद चमकेगी किस्मत?

17 मई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

डेब्यू फिल्म से स्टार बने राहुल रॉय आज कहां हैं? कौन ही फिल्में कर रहे हैं? ये जानने के लिए विकीपीडिया की मदद लेनी पड़ेगी.

कहां हैं राहुल रॉय?

1990 में पहली फिल्म आशिकी में रोमांटिक हीरो का रोल कर वे रातो रात स्टार बने थे. मूवी 6 महीने तक हाउसफुल रही.

बड़ी हिट देने के बाद भी वे 8 महीनों तक खाली बैठे रहे. फिर एकसाथ 60 फिल्मों के ऑफर मिले. जिनमें से उन्होंने 47 मूवीज साइन कीं.

लेकिन इसके बाद उनका फिल्मी करियर ऑफ ट्रैक हो गया. सरप्राइजिंग है कि पिछले 33 सालों में राहुल ने इंडस्ट्री को अलविदा नहीं कहा. 

लेकिन उनकी स्मॉल बजट की ये फिल्में रिलीज होकर कब हट जाती हैं, कोई नहीं जानता. फ्लॉप हीरो का टैग सालों से उनके साथ चल रहा है.

हर बार पिटने के बाद वे कमबैक करते हैं लेकिन फिर भी करियर ट्रैक नहीं पकड़ता. इन दिनों राहुल अपनी फिल्म आगरा को लेकर चर्चा में हैं.

ये फिल्म कान्स 2023 में दिखाई जाएगी. इसमें उनके साथ ऑस्कर नॉमिनेटेड एक्टर प्रियंका बोस हैं. फिल्म कनू बहल ने डायरेक्ट की है.

इसे राहुल की कमैबक फिल्म कहा जा रहा है. ये मूवी एक्टर के डूबे करियर को कितना तराश पाती है. ये बाद में ही मालूम पड़ेगा.

लेकिन राहुल के लिए एक बात कही जा सकती है कि जिंदगी ने उन्हें दो बड़े मौके दिए. पहला था आशिकी और दूसरा बिग बॉस 1.

मगर इन दोनों सुपर सक्सेसफुल प्रोजेक्ट की सफलता को राहुल भुना नहीं पाए. बिग बॉस जीतना भी उनके काम नहीं आया. 

राहुल के करियर में एक मोड़ ऐसा भी आया था जब उन्हें B और C ग्रेड की फिल्में करनी पड़ी थीं. वे सालों से एक बड़ी हिट के लिए स्ट्रगल कर रहे हैं.