'मीरा', 'परवरिश' जैसे सीरियल्स से पॉपुलैरिटी पाने वालीं आशिका जल्द ही 'बिग बॉस ओटीटी 2' में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स नजर आने वाली हैं.
सुर्खियों में रह चुकी हैं आशिका
एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए एक्ट्रेस ने इनडायरेक्टली कन्फर्म किया है कि वह कुछ समय सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं रहेंगी.
पर क्या आप जानते हैं कि आशिका के लिए यहां तक पहुंच पाना बिल्कुल भी आसान नहीं रहा.
एक्ट्रेस का एक साल पहले गाड़ी से एक्सीडेंट हो गया था, जिसके बाद उनके घुटने की सर्जरी हुई.
उसके बाद से ही आशिका छोटे पर्दे से दूर हैं. किसी फिल्म का भी वह हिस्सा नहीं बन पाई हैं.
काम से ब्रेक लेने के साथ आशिका का कहना है कि सर्जरी के बाद से वह हरदम कोशिश करती रहीं कि वापसी करें, लेकिन असफल हुईं.
जब आशिका को कुछ काम नहीं मिल पाया तो उन्होंने 'टिकटॉक' पर अपनी पहचान बनाई.
अपने फैन्स को एंटरटेन करती रहीं. बीच में आशिका बॉडीशेमिंग का भी शिकार हुईं.
यूट्यूब एल्विश यादव ने आशिका की बॉडी को लेकर भद्दे कॉमेंट्स कर दिए थे, जिसके बाद एक्ट्रेस ने उन्हें जवाब दिया.
एक लंबी-चौड़ी पोस्ट में आशिका ने लिखा था कि एल्विश मजाक हटाके हिंदी में बोलूंगी नहीं तो आप कहोगे कि वेस्टर्न लैंग्वेज का यूज कर रही.
"इसको आप धमकी लो या एक मशवरा. अगली बार लीगल एक्शन लेने से रुकूंगी नहीं मैं, क्योंकि आप जैसे लोगों को लगता है मैं कुछ भी बोलूंगा और बचकर निकल जाऊंगा."
देखा जाए तो आशिका और एल्विश की दुश्मनी पुरानी है. दोनों जब घर के अंदर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर पहुंचेंगे तो घमासान होना लाजमी है.
बाकी घर में सभी लोग अच्छा गेम खेल रहे हैं. अभिषेक मल्हान और मनीषा रानी सबको कड़ी टक्कर दे रहे हैं.