TV की इस हसीना के प्यार में नहीं एक्टर, दिया दो टूक जवाब, बोला- दोस्ती काफी है

23 Mar 2025

Credit: Aashay Mishra

पिछले कुछ दिनों से प्रणाली राठौड़ और आशय मिश्रा की डेटिंग की खबरें टेलीविजन की गलियारों में काफी तेजी से फैलती दिख रही हैं. 

आशय ने दी सफाई

दोनों ने जबसे होली सेलिब्रेशन की अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, फैन्स कयास लगा रहे हैं कि दोनों रिश्ते में हैं. 

पर अब आशय ने इसपर रिएक्ट करते हुए कहा है कि ऐसा कुछ भी नहीं है. हम दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हैं. इससे ज्यादा कुछ और नहीं है.

"मेरी और प्रणाली की वाइब काफी मिलती है. हम दोनों के बीच अच्छा बॉन्ड है. हमारे बीच काफी सारे टॉपिक्स को लेकर कॉमन बातचीत होती है."

"हम दोनों को एक-दूसरे के साथ समय बिताना काफी अच्छा लगता है. पर प्रणाली के साथ मेरे रिलेशनशिप की खबरें झूठी हैं."

हालांकि, आशय ने तो अपनी साइड से इस रिश्ते पर सफाई दे दी है, लेकिन अबतक प्रणाली की ओर से इसपर कोई स्टेटमेंट जारी नहीं हुआ है.