सालों काम के बाद भी नहीं मिली पहचान, अर्चना के बेटे को डेट कर रही एक्ट्रेस, बोलीं- इतना...

02 Aug 2025

Photo: Youtube Screengrab

अर्चना पूरन सिंह के बेटे आर्यमन सेठी अब यूट्यूब पर अपने डेली व्लॉग्स शेयर करते हैं, जिसमें वो अपनी लाइफ से जुड़ी बातों को फैंस के साथ शेयर करते हैं.

अर्चना के बेटे आर्यमन सेठी

Photo: Instagram @aaryamannsethi

आर्यमन के व्लॉग्स में उनके पूरे परिवार के साथ उनकी गर्लफ्रेंड योगिता बिहानी भी नजर आती हैं. दोनों की क्यूट केमिस्ट्री फैंस का दिल जीतती है. उनकी जोड़ी फैंस को बहुत पसंद भी है.

Photo: Youtube Screengrab

आर्यमन और योगिता की डेटिंग लाइफ भी चर्चा में रहती है. हाल ही में योगिता ने बताया है कि उन्हें लोग बॉयफ्रेंड आर्यमन के व्लॉग्स से ज्यादा पहचानने लगे हैं. जबकि वो इंडस्ट्री मेें काफी काफी सालों से हैं.

Photo: Youtube Screengrab

योगिता ने आर्यमन के नए व्लॉग में अपने साथ हुए किस्से का जिक्र करते हुए बताया, 'मैं एयरपोर्ट पर थी और अपना सामान ले रही थी. तभी एक मां-बेटी की जोड़ी मुझसे आकर पूछती है कि आप योगिता हो?'

Photo: Instagram @iyogitabihani

'मैंने उन्हें अपनी पहचान बताई. तब वो बोलने लगे कि हमने आपको आर्यमन के व्लॉग में देखा था. उन्होंने मेरे साथ फोटो ली और कहने लगीं कि आप दोनों साथ में वीडियो बनाया कीजिए.'

Photo: Instagram @iyogitabihani

योगिता बताती हैं कि जब वो मां-बेटी की जोड़ी से मिलीं तब वो सिर्फ आर्यमन की बातें कर रहे थे. जब वो दोनों वहां से गए तब उन्हें एहसास हुआ कि उन्हें पहली बार किसी ने पहचाना है और ये सब आर्यमन के व्लॉग्स के कारण हुआ.

Photo: Youtube Screengrab

योगिता ने आगे मजाक में कहा, 'मुझे आर्यमन के व्लॉग्स की वजह से पहचाना गया. मैं इतने टाइम से एक्टिंग कर रही हूं. लेकिन किसी ने भी मुझे उसके लिए नहीं पहचाना. एक्टिंग से कोई नहीं पहचान रहा, सब व्लॉग से पहचान रहे हैं.'

Photo: Youtube Screengrab

योगिता बिहानी बॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. वो ऋतिक रोशन-सैफ अली खान की फिल्म 'विक्रम वेधा' में भी थीं. हाल ही में उनकी फिल्म 'द केरल स्टोरी' ने नेशनल अवॉर्ड भी जीता है.

Photo: IMDb