24 June 2025
Credit: Instagram
राज बब्बर बॉलीवुड इंडस्ट्री दिग्गज सितारों में शुमार किए जाते हैं. राज बब्बर ने कई शानदार फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग से फैंस का दिल जीता है.
मगर प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा राज बब्बर अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में रहे. बता दें कि शादीशुदा और दो बच्चों का पिता होने के बावजूद राज बब्बर ने एक्ट्रेस स्मिता पाटिल संग शादी रचाई थी.
अब राज बब्बर के बड़े बेटे आर्य बब्बर ने अपने पिता की दूसरी शादी और उनके साथ अपने रिश्ते पर बात की है.
TOI संग बातचीत में आर्य बब्बर से उनके पिता की दूसरी शादी पर सवाल किया गया. इसपर आर्य ने जवाब दिया- ये हमारी जिंदगी का हिस्सा है और हम इसे इसी तरह से देखते हैं.
मुझे लगता है कि हम सभी खासकर मैं इसी चीज को देखकर बड़ा हुआ हूं. काफी समय बीत चुका है. अब हम सिर्फ इसकी पॉजिटिव साइड्स पर ध्यान देते हैं.
पिता राज बब्बर संग अपने बॉन्ड पर आर्य बब्बर ने कहा- मुझे लगता है कि जिंदगी के इस मोड़ पर मैं अभी अपने पिता के सबसे ज्यादा क्लोज हूं.
ये सुनकर शायद मेरी मां को अच्छा नहीं लगेगा, लेकिन मुझे लगता है कि मैं अपने पिता के सबसे ज्यादा करीब हूं.
मुझे पता है कि उनसे हमेशा मुझे सही सलाह मिलेगी. मैं उनपर आंख बंद करके विश्वास कर सकता हूं. मुझे पता है कि वो हमेशा मेरे साथ खड़े रहेंगे.
मैं भी उन्हें ऐसा ही फील कराता हूं कि चाहें जो हो जाए मैं हमेशा उनके साथ रहूंगा.