बेटे को अवॉर्ड देने खुद आए राज बब्बर, देखकर रो पड़े आर्य, इमोशनल हुए स्टार्स

10 March 2025

Credit: Social Media

एक्टर आर्य बब्बर अपने पिता राज बब्बर की बहुत इज्जत करते हैं. वो उन्हें बहुत प्यार करते हैं जिसके बारे में वो काफी बार अपने इंटरव्यूज में बात कर चुके हैं.

पिता को देख भावुक हुए आर्य

आर्य अपने पिता की ही तरह एक्टिंग में भी खूब मेहनत करते हैं. वो लगातार अपने काम से लोगों को इंप्रेस करते नजर आते रहे हैं जिससे वो बेहद खुश हैं. 

आर्य इन दिनों 'जी टीवी' के सीरियल 'जागृति एक नई सुबह' में बतौर विलन नजर आ रहे हैं. उनका काम और किरदार काफी अलग है. फैंस को उनका ये नया अवतार भी काफी पसंद आया है. 

आर्य का सीरियल साल 2024 में रिलीज हुआ था. तब से लेकर अभी तक उन्होंने अपने काम से कई दर्शकों के दिल जीता है जिसकी बदौलत अब उन्हें 'जी रिश्ते अवॉर्ड्स' में नॉमिनेट भी किया गया है.

हाल ही में अवॉर्ड सेरेमनी का एक वीडियो टीजर भी रिलीज हुआ जिसमें आर्य अवॉर्ड जीतते नजर आते हैं लेकिन उनको एक बड़ा सरप्राइज मिलता है. उन्हें वो अवॉर्ड उनके पिता राज बब्बर से मिलता है.

राज बब्बर पीछे से छुपकर आर्य के पास आते हैं और उन्हें सरप्राइज देते हैं. पिता को देखकर आर्य भी चौंक जाते हैं. वो उनके पैर छूते हैं और उनसे अवॉर्ड लेकर कहते हैं- इतने बड़े रिश्ते से आप लोगों ने मुझे अवॉर्ड दिलवाया है, थैंक यू.

आर्य इस दौरान भावुक होते हुए भी नजर आते हैं. उन्हें इस तरह भावुक होता देख ऑडियंस में बैठे टीवी के सितारों की भी आंखें नम हो जाती है. राज बब्बर भी अपने बेटे की तरक्की को देख खुशी से चौड़े हो जाते हैं. 

बात करें राज बब्बर की फैमिली की, तो उनकी पहली शादी नादिरा बब्बर से हुई थी जिनसे उन्हें एक बेटा आर्य बब्बर और एक बेटी जूही बब्बर हैं. वहीं उनकी दूसरी शादी एक्ट्रेस स्मिता पाटिल से हुई जिनसे उन्हें एक बेटा प्रतीक बब्बर है.