मिस्ट्री गर्ल संग दिखा अक्षय कुमार का बेटा, पैप्स को देख मुस्कुराया, फैंस ने पूछा- कौन है ये?

5 Apr 2025

Credit: Credit Name

बॉलीवुड के एक्शन किंग अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के बेटे आरव, स्टारकिड होने के बावजूद भी लाइमलाइट से थोड़ा दूर ही रहते हैं. 

चर्चा में अक्षय का बेटा

मगर एक्ट्रेस हुमा कुरैशी की ईद पार्टी में आरव खास अंदाज में पहुंचे. आरव के साथ एक मिस्ट्री गर्ल भी दिखाई दी. ये कोई और नहीं, बल्कि सिमर भाटिया हैं. सिमर, अक्षय कुमार की बहन की बेटी हैं. जल्द ही ये बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं.

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के बेटे आरव को सिमर संग देख पैपराजी ने उन्हें अपने कैमरों में कैद कर लिया. सोशल मीडिया पर आरव की सिमर संग तस्वीरें और वीडियोज वायरल हो रहे हैं. 

वीडियो में आरव कार में बैठे नजर आ रहे हैं. उनके साथ गाड़ी में सिमर भी बैठी दिखाई दीं. 

पैपराजी को देखकर आरव काफी खुश नजर आए. वो हंसते- मुस्कुराते दिखे. आरव की मिलियन डॉलर स्माइल पर फैंस दिल हार रहे हैं. 

अक्षय कुमार के बेटे की फैंस तारीफ करते थक नहीं रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- अक्की पाजी का नाम जरूर रोशन करेगा उनका बेटा. 

दूसरे यूजर ने लिखा- सुपर हैंडसम. वहीं कई लोग आरव को उनके नानू और दिवंगत सुपरस्टार राजेश खन्ना में मैच कर रहे हैं. हालांकि, वायरल वीडियो के बाद लोग ये भी जानना चाहते हैं कि उनके साथ दिखी मिस्ट्री गर्ल कौन है?

बता दें कि फिल्मी बैकग्राउंड से होने के बावजूद आरव बॉलीवुड में एक्टर के तौर पर एंट्री नहीं करना चाहते, बल्कि उन्हें फैशन डिजाइनिंग में इंटरेस्ट है.